18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जहरीली शराब पर फिर सियासी संग्राम शुरू, BJP का आरोप- शव जलाए, मौत की गलत वजह बताई..

पूर्वी चंपारण में 22 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद अब इसपर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. भाजपा ने जहरीली शराब को मुद्दा बनाकर एकबार फिर से सरकार को घेरा है. आंकड़े छिपाने से लेकर मौत की वजह गलत बताने का आरोप प्रशासन पर लगा है.

Motihari Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब(Jahrili Sharab) से मौत के मामले पर अब सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. पूर्वी चंपारण में 22 लोगों की संदिग्ध मौत और जहरीली पेय पदार्थ पीने की वजह सामने आई है. वहीं विपक्षी दल भाजपा अब सरकार पर हमलावर है. प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जबकि मुआवजे की भी मांग की जा रही है.

जहरीली शराब से मौत के आंकड़े छिपाये जा रहे : सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छपरा के बाद अब पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की जान गयी है. दो दर्जन से ज्यादा पीड़ितों का इलाज चल रहा है और कई आंखों की रोशनी खो चुके हैं, लेकिन सरकार आंकड़े छिपाने में लगी है.उन्होंने कहा कि सरकार मौत का कारण डायरिया या अज्ञात बीमारी बता रही है. पुलिस के डर से बिना पोस्टमार्टम के भुटन मांझी सहित कई मृतकों के शव जला दिये गये. मृतकों में अधिकतर दलित और पिछड़ी जातियों के थे.

Also Read: बिहार: आनंद मोहन के लिए सोमवार को होगी बड़ी बैठक, कानून में संसोधन के बाद अब आगे की प्रक्रिया जानें..
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का हमला

मोतिहारी में हुई संदिग्ध मौतों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि शराबबंदी के बाद जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं. राज्य में शराबबंदी के बाद अवैध शराब का एक समानांतर व्यापार बिहार में शुरू हो गया है, जिसको सरकार का समर्थन मिल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन एक बार फिर से मरने वालों का आंकड़ा छिपाने में जुट गया है. सरकार को तत्काल मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा करनी चाहिए.

मोतिहारी जहरीली शराब कांड चिंताजनक : माले

भाकपा – माले के राज्य सचिव कुणाल ने मोतिहारी जहरीली शराब कांड पर बेहद चिंता व्यक्त की है और मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला सचिव प्रभु देव यादव, राज्य कमेटी सदस्य विष्णु देव यादव के नेतृत्व में रविवार की सुबह मोतिहारी जहरीली शराब कांड की जांच में जायेंगे.

उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस बोले

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के तुरकोलिया पहाड़पुर सुगौली में जहरीली शराब से हुई 20 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत के जिम्मेदार महागठबंधन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. 20 लोगों की मौत की पूर्ण जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए. बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें