PNB Manager Suicide: पटना जंक्शन के पास एक होटल में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने सुसाइड (Bank Manager Suicide) कर लिया. होटल के कमरे में मैनेजर ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सुसाइड के लिए ही बैंक मैनेजर इस होटल में आए और कमरा बुक किया था. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें अंजाने में गलती किए जाने की बात का जिक्र किया है. एक पार्षद का नाम व दो अन्य लोगों का नाम उस सुसाइड नोट में लिखा है जिसकी वजह से जान देने की बात कही गयी है.
पटना के कोतवाली थाने के होटल सिटी सेंटर में दानापुर पीनएबी बैंक के मैनेजर (PNB Danapur Manager) अखिलेश कुमार ने आत्महत्या कर ली. मैनेजर ने होटल के कमरे में फांसी का फंदा लगाया और अपनी जान दे दी. अखिलेश कुमार का घर कंकड़बाग थाने के इंदिरा नगर में है. वे शुक्रवार को अपने परिवारजनों को ये कहकर निकले की वो बैंक जा रहे हैं लेकिन उन्होंने सबकुछ तय कर लिया था कि अब उन्हें अपने जीवन का चैप्टर क्लोज करना है. इसलिए होटल में एक कमरा लिया और वहां आत्महत्या कर ली.
पुलिस को जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसमें गाजियाबाद के इंदिरापुरम वार्ड पार्षद कपिल त्यागी, वीरेण भारद्वाज और आनंद पर प्रताड़ना का आरोप है. इसी प्रताड़ना की वजह से सुसाइड करने की बात सुसाइड नोट में मैनेजर ने लिखी है. पूरी घटना का जिक्र उस नोट में है जिसमें बताया गया है कि वो नोएडा सेक्टर 22 में 2013 से 2017 तक रहे. इस दौरान उन्होंने वीरेण भारद्वाज नाम के एक आदमी को लोन दिया. उसने गलत कागजात को मॉर्गेज करके लोन ले लिया. उसके बाद पार्षद कपिल और आनंद ने उनपर केस दर्ज कर दिया.
Also Read: बिहार: आनंद मोहन के लिए सोमवार को होगी बड़ी बैठक, कानून में संसोधन के बाद अब आगे की प्रक्रिया जानें..
पार्षद कपिल त्यागी पर आरोप है कि वो आनंद को एनपीए के तहत पैसे देने का दबाव बनाने लगा. इस कारण काफी परेशान रहे. सुसाइड नोट में बैंक के सहकर्मियो के लिए मैनेजर ने लिखा कि मुझे माफ कर देंगे. मैने जानबूझकर ये गलती नहीं की है. परिवार से भी मैनेजर ने माफी मांगी. बता दें कि मैनेजर ने होटल में बिल्कुल किनारे का एक कमरा पांचवे मंजिल पर पसंद किया था जहां आत्महत्या की.