15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन में लगाई आग

सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव में पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव में पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर रविवार को कोलेबिरा पुलिस के अलावे सिमडेगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई.

दरअसल, शनिवार की देर रात पीएलएफआई उग्रवादी डूमरडीह गांव पहुंचे थे. डुमरडीह में ही सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार से पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी की मांग की थी लेकिन लेवी नहीं दिए जाने से पहले उग्रवादियों ने शनिवार की देर रात डुमरडीह गांव पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. आगजनी के कारण जेसीबी मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है.

इस घटना की सूचना मिलने पर रविवार को कोलेबिरा पुलिस के अलावे सिमडेगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई. घटनास्थल पर जिले के एसपी सौरभ कुमार ने पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

Also Read: बोकारो में अज्ञात अपराधियों ने 6 राउंड चलाई गोली, पांच खोखा बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें