23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व बर्दवान जिले में दीवार ढहने से वृद्ध महिला की मौत, घर सजाने के दौरान हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के बागिला ग्राम पंचायत के नूदीपुर ग्राम में दीवार ढहने से एक वृद्ध महिला की मौत की सूचना मिली है. साथ ही, जानकारी यह भी है कि इस घटना में परिवार के तीन और लोग घायल हुए है. रविवार दोपहर को घटी इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के बागिला ग्राम पंचायत के नूदीपुर ग्राम में दीवार ढहने से एक वृद्ध महिला की मौत की सूचना मिली है. साथ ही, जानकारी यह भी है कि इस घटना में परिवार के तीन और लोग घायल हुए है. रविवार दोपहर को घटी इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है.

पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया शव

साथ ही पुलिस पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मृतका का नाम मालती सोरेन है, जो करीब 60 साल की बतायी जा रही है. वहीं, घटना के संबंध में परिवार तथा पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में मालती अपनी बेटी और नतिनी को लेकर घर के दीवार का मरम्मत का कार्य कर रही थी. इसी दौरान अचानक किसी कारण से वह दीवार ढह गया.

चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़कर आए

इस घटना के कारण सभी लोग उसकी चपेट में आकर दब गए. वहीं, चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और गांव के लोग दौड़कर आए और सभी को निकालकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने वृद्ध मालती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.

गांव के लोगों में मातम पसर गया

इस घटना के बाद परिवार और गांव के लोगों में मातम पसर गया है. परिवार के लोगों ने बताया कि ईट को बनी कच्ची दीवार पर रख कर सजाया जा रहा था. तभी अचानक ईट की हाइट ज्यादा होने पर अचानक ढहने से ही उसकी चपेट में आकर सभी दब गए. रक्त रंजित अवस्था में ब्लॉक अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मालती को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें