20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: केकेआर के खिलाफ महिला टीम की जर्सी में नजर आये मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, जानें कारण

IPL 2023 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस अपनी महिला टीम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरी. मुंबई फ्रेंचाइजी की पहल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ईएसए) के तहत यह कदम उठाया गया है.

रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है. यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आज के मुकाबले में अपनी महिला टीम की जर्सी पहनकर खेल रही है. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया है. यह मुंबई फ्रेंचाइजी की पहल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ईएसए) का हिस्सा है.

मुंबई ने जीता महिला प्रीमियर लीग का खिताब

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पिछले महीने उद्घाटन WPL ट्रॉफी जीती है. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी और उसके पुरुष खिलाड़ी उस जर्सी के साथ नजर भी आये. एक वीडियो में एमआई के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को जर्सी अनबॉक्स करते हुए भी देख जा सकता है.

Also Read: WPL 2023 चैंपियन मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौनसा अवॉर्ड, जानिए यहां
19000 लड़कियों को मिला मैच का टिकट

मुंबई इंडियंस ने अपने एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल पहल के तहत 19,000 लड़कियों को मैच का टिकट उपलब्ध कराया और स्टेडियम में बैठकर उनके मैच देखने की व्यवस्था की. आज के मुकाबले के दौरा मुंबई की महिला टीम भी स्टेडियम में मौजूद थी. महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के समय मैदान पर उपस्थित रहीं. आज का दिन एक और कारण से खास रहा. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल डेब्यू किया है.


इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं रोहित शर्मा

अपने पहले दो गेम हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरकार मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 65 रन की मैच विनिंग पारी खेली. एमआई के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. सीजन के पहले मैच के बाद वह कोहनी की परेशानी से बाहर हैं. रोहित शर्मा भी नहीं खेल रहे हैं और सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें