13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के संबलपुर में हालात हो रहे सामान्य, कर्फ्यू अब भी लागू, इंटरनेट बंद

12 अप्रैल को बाइक रैली के दौरान हुए पथराव के सिलसिले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 14 अप्रैल को जुलूस के दौरान हुई हिंसा एवं आगजनी को लेकर 53 अन्य को हिरासत में लिया गया है.

ओडिशा पुलिस ने संबलपुर में हनुमान जयंती समारोह के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 79 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संबलपुर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन वहां अब भी कर्फ्यू लगा है एवं इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने बताया कि शनिवार तड़के शहर में कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा किये जाने के बाद से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

पुलिस ने कहा कि अब भी कई आरोपी फरार है. गंगाधर ने कहा कि 12 अप्रैल को बाइक रैली के दौरान हुए पथराव के सिलसिले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 14 अप्रैल को जुलूस के दौरान हुई हिंसा एवं आगजनी को लेकर 53 अन्य को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि अबतक जो संकेत मिले हैं, उससे लगता है कि यह सुनियोजित हिंसा थी. आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार ने संबलपुर जिले में 17 अप्रैल पूर्वाह्न दस बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक सुनील के बंसल ने कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें उम्मीद है कि शहर में एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

Also Read: ओडिशा के संबलपुर में हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू, एक व्यक्ति की मौत, शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
केंद्रीय मंत्री बोले-‘तुष्टिकरण की नीति’ अपना रही राज्य सरकार, बीजद का जवाब-कानून काम कर रहा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार इस मामले से निपटने में ‘तुष्टिकरण की नीति’ अपना रही है. उनके आरोप पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक अमर सत्पति ने कहा कि सरकार ने कानून के मुताबिक कदम उठाया है.

हिंसा में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें उम्मीद है कि शहर में एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी. लोग शांति बनाये रखें, अफवाहों से बचें.

सुनील के बंसल, पुलिस महानिदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें