14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना आने वाले यात्रियों की पहली पसंद बनी फ्लाइट, 24 प्रतिशत बढ़ी यात्रियों की संख्या, जानें क्या है बड़ी वजह

Patna Flight Update: देश के विभिन्न हिस्सों से पटना आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की मासिक संख्या फिर तीन लाख के ऊपर पहुंच गयी है. बीते सप्ताह एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार फरवरी, 2023 में 3.09 लाख हवाई यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से यात्रा की.

Patna Flight Update: देश के विभिन्न हिस्सों से पटना आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की मासिक संख्या फिर तीन लाख के ऊपर पहुंच गयी है. बीते सप्ताह एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार फरवरी, 2023 में 3.09 लाख हवाई यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से यात्रा की. तीन वर्ष पहले अक्तूबर, 2019 और फरवरी, 2020 में यह स्थिति दिखी थी, जब पटना में एयर ट्रैफिक का ग्रोथ अपने पीक पर था और सालाना एयर ट्रैफिक 40 लाख की विशाल संख्या को छूने वाला था. लेकिन मार्च, 2020 में कोरोना के कारण होने वाले लॉकडाउन ने एयर ट्रैफिक पर ऐसा ब्रेक लगाया कि उसके प्रभाव से निकलने में उसे दो साल से अधिक का समय लग गया.

अब यह फिर से अपने पीक पर नजर आ रहा है और यदि यही स्थिति रही, तो वर्ष 2023-24 के अंत तक पटना से यात्रा करनेवाले हवाई यात्रियों की संख्या एक बार फिर सालाना 40 लाख के ऊपर पहुंच जायेगी. इस वर्षफरवरी माह में पटना से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में फरवरी, 2022 की तुलना करने पर 24% की मासिक वृद्धि हुई है. फरवरी, 2022 में दो लाख 45 हजार 466 लोगों ने हवाई यात्रा की थी, जबकि इस वर्षफरवरी में तीन लाख छह हजार 206 यात्रियों ने हवाई यात्रा की. इसी तरह पटना आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में भी इस वर्षफरवरी माह में बीते फरवरी की तुलना में 18.06% की वृद्धि हुई है. फरवरी, 2022 में पटना से देश के विभिन्न शहरों को 1774 विमान आये व गये, जबकि फरवरी, 2023 में यह संख्या 2104 रही.

Also Read: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दमाद के जमीन पर हो गया कब्जा, जानिए नीतीश कुमार ने सुना तो क्या लिया एक्शन
यात्रियों की संख्या बढ़ी पर माल ढुलाई में 27% की कमी

बीते फरवरी की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या बढ़ी पर माल ढुलाई में 27% की कमी आयी है. फरवरी, 2022 में पटना से 892 टन सामान की ढुलाई हुई, जबकि फरवरी 2023 में 646 टन सामान की ढ़ुलाई हुई. पटना से 13 शहराें की सीधी हवाई सेवा है व उन जगहों पर आने जाने वाले शेड्यूल फ्लाइटों की संख्या 88 (44 जोड़ी) है.

अगले माह शुरू होगी गोवा और दुर्गापुर की सीधी विमान सेवा

पटना से गोवा और दुर्गापुर की सीधी विमान सेवा जल्द शुरू होगी. पटना से नॉर्थ गोवा के लिए 22 मई से और दुर्गापुर के लिए 30 मई से सीधी हवाई सेवा शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें