24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई में स्कूल के प्रिंसिपल ने मारकर तोड़ दी पैर की हड्डी, वीडियो वायरल होने पर परिजनों को मिली जानकारी

बिहार के जमुई में आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय के संचालक के द्वारा एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. छात्र के साथ मारपीट करने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार के जमुई में आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय के संचालक के द्वारा एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. छात्र के साथ मारपीट करने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के परिजन रविवार सुबह विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों से मिलने की कोशिश किये तो स्कूल संचालक ने उन्हें बच्चे से मिलाने देने से मना कर दिया. जिससे परिजन आक्रोशित होकर विद्यालय के बाहर हो-हंगामा करने लगे तब जाकर विद्यालय के संचालक ने परिजनों को बच्चे से मिलने दिया. परिजन से मिलते ही बच्चों ने विद्यालय में घटित घटना की जानकारी दी.

पीठ पर दिख रहे थे पिटाई के निशान

बच्चा ने मारपीट में पीठ पर उभर आये चोट के निशान को भी दिखाया. इसके बाद परिजनों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम विद्यालय के संचालक चीकू सिंह को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. जानकारी देते हुए झारखंड राज्य के धनबाद निवासी सुनील पासवान ने बताया कि अपने पुत्र मोनू कुमार और भांजा जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत चारण गांव निवासी अनिकेत पासवान का नामांकन बीते 15 दिन पूर्व आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय में करवाया था. विद्यालय संचालक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने को लेकर वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें देखा कि मार खा रहा बच्चा मेरा पुत्र है. तभी हमलोग रविवार सुबह बच्चों से मिलने विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय संचालक के बच्चा से मिलने देने से मना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद जब बच्चा से मिला तो पता चला कि इस विद्यालय में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है, बच्चों से बर्तन धुलवाया जाता है, शौचालय साफ करवाया जाता है और बेरहमी से मारपीट भी किया जाता है.

Also Read: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दमाद के जमीन पर हो गया कब्जा, जानिए नीतीश कुमार ने सुना तो क्या लिया एक्शन
पीड़ित छात्र ने बताया

आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि विद्यालय के संचालक द्वारा स्कूली बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट किया जाता है. बीते तीन दिनों से मुझे और मेरे भाई के साथ मारपीट किया जा रहा है जिससे हम दोनों काफी परेशान थे. उन्होंने इस विद्यालय में बेरहमी से मारपीट किये जाने की बात पुलिस के समक्ष भी बताया.

छात्र के मां ने करवाया एससी/एसटी थाना में मामला दर्ज

छात्र अनिकेत की माता सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण निवासी अनिता देवी ने एससी-एसटी थाना में आवेदन देकर आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय के संचालक गौतम सिंह, चीकू सिंह पर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में अनिता देवी ने बताया कि बीते 15 दिन पूर्व अपने पुत्र अनिकेत और झारखंड राज्य के धनबाद निवासी अपने भाई सुनील पासवान के पुत्र का नामांकन विद्यालय में कराया था. बीते 14 अप्रैल को विद्यालय संचालक गौतम सिंह ने पुत्र को कार्यालय बुलाकर फार्म भरने की राशि जमा करने में हो रही देरी को लेकर डांट-फटकार लगाते हुए लोहे की पाइप और डंडा से पीटा. पुत्र को गंभीर चोट आयी. पुत्र की चीख-पुकार सुनकर जब भाई का बेटा वहां गया तो चीकू सिंह ने जाति सूचक गाली देते उसके साथ भी मारपीट किया. जिससे उसके पीठ में गंभीर चोट आयी है. उन्होंने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी.

कहते हैं विद्यालय के संचालक

पुलिस हिरासत में रहे आवासीय बाल विकास उच्च विद्यालय के संचालक चीकू सिंह ने बताया कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. बच्चा को स्कूल में नशा करते हुए पाया गया और इसने साथी छात्रों के साथ गाली-गलौज किया था. पीठ और पैर में पिटाई से नहीं बल्कि खेलने के दौरान चोट आया है.

कहते हैं एसडीपीओ

छात्र के पीठ और पैर में चोट के जख्म पाये गये हैं. मामले की जांच को लेकर सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया है. विद्यालय में बच्चों के साथ मारपीट करना उचित नहीं हो सकता है. इसे लेकर जांच की जायेगी और दोषी के खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी.

डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें