MS Dhoni Fitness, RCB vs CSK: आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में आज (17 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के खेलने पर संशय बना हुआ है. धोनी टूर्नामेंट की शुरुआत से ही घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने टीम की ओर से चारों मुकाबले खेले हैं. ऐसे में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन को उम्मीद है कि धोनी आरसीबी के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगे.
काशी विश्वनाथन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि वो मैच मिस करेगा, लेकिन हमें इंतजार करना होगा.’ इससे पहले 17 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए मैच के बाद धोनी को लड़खड़ाते हुए देखा गया था. जिससे आरसीबी के खिलाफ मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठाने लगे थे. उस मैच में धोनी ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे.
A warrior. A veteran. A champion – The One and Only! 🦁
Full post match 📹 https://t.co/LuLJ13LVt3#CSKvRR #WhistlePodu #Yellove 💛 @msdhoni pic.twitter.com/dgsuPgT92y
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2023
धोनी के अलावा टीम में कई और खिलाड़ी भी चोट से जूझ रहे हैं. इसमें टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिसंडा मगाला शामिल हैं. मगाला करीब दो हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी महीने के आखीर तक अपनी संपूर्ण फिटनेस हासिल कर पाएंगे.
Also Read: RCB vs CSK Live Streaming: आज होगी विराट और धोनी के बीच जबरदस्त टक्कर, यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने अब तक अपनी तीन पारियों में 58 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी दो बार नाबाद लौटे हैं. गुजरात के खिलाफ खेले गए पहले मैच में धोनी ने 14*, लखनऊ के खिलाफ दूसरे मैच में 12 और राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में 32* रनों की पारी खेली थी.