Agra : उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के वार्ड 25 से गढ़ी भदौरिया से बीजेपी की प्रत्याशी मिथिलेश मौर्य अपने बेटे बीजेपी नेता गोगा मौर्य और समर्थकों के साथ ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर धरने पर बैठीं हैं. उनका आरोप है कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से पार्षद की जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें उनका भी नाम है. उनको टिकट दे दी गई लेकिन अभी तक बी फॉर्म नहीं दिया गया. अगर उन्हें भी फॉर्म नहीं दिया गया तो वह पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लेंगी. इसी वजह से ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी और पुलिस तैनात है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगरा में पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई. जिसमें आगरा के वार्ड 25 से बीजेपी के प्रत्याशी मिथिलेश मौर्या को टिकट प्रदान की गई. मिथिलेश मौर्या की टिकट फाइनल होने के बाद उनके समर्थकों और परिजनों में खुशी का माहौल था.
रविवार शाम को मिथिलेश मौर्य अपने पुत्र और समर्थकों के साथ जयपुर हाउस स्थित ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर बी फॉर्म लेने के लिए पहुंची. लेकिन काफी देर तक उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा और बी फार्म नहीं दिया गया. देर रात तक मिथिलेश मौर्य क्षेत्र कार्यालय पर जमी रहीं लेकिन उन्हें फॉर्म नहीं मिला. इसके बाद उनसे कहा गया कि सुबह 8:00 बजे आकर बी फॉर्म ले जाना. मिथिलेश कुमार ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से वह कार्यालय पर बैठे हुए हैं. लेकिन अभी तक कोई भी पदाधिकारी उनसे बात करने तक नहीं आया. वहीं उनका कहना है कि अगर उनको बी फॉर्म नहीं किया गया तो वह पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लेंगी. आपको बता दें मिथिलेश मौर्य भाजपा में करीब 8 साल से सक्रिय है और माधव मंडल की महिला मंत्री हैं. साथ ही उनके पुत्र गोगा मौर्य युवा मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष हैं. उनके पुत्र गोगा मौर्य का आरोप है कि बीजेपी के बड़े नेता अपने चहेतों को टिकट दिलाना चाहते हैं इसीलिए हमें अभी तक बी फॉर्म नहीं दिया गया.