12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गर्मी को देखते हुए जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में बदला समय, बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

गर्मी को लेकर हर कोई परेशान है. जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया. शहर के अधिकांश स्कूलों में मंगलवार से नयी टाइम-टेबल से स्कूलों का संचालन होगा. वहीं, गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी हुआ.

Jharkhand News: मौसम के तेवर कड़े हैं. प्रचंड धूप से स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं. इस परेशानी को देखते हुए शहर के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन ने विद्यालयों की समय-सारिणी में बदलाव कर दिया है. कुछ स्कूलों में सोमवार तथा अधिकांश स्कूलों में मंगलवार से नयी समय-सारिणी लागू हो रही है. बच्चों को मोबाइल पर मैसेज के जरिये सूचना दी जा रही है.

जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में बदला टाइमिंग

– आरएमएस खूंटाडीह : 18 अप्रैल से प्री प्राइमरी का सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक जबकि पहली से बारहवीं तक 6.45 बजे से 11.40 बजे तक

– लोयोला स्कूल बिष्टुपुर : 17 अप्रैल से सुबह 6.30 बजे से 11.40 बजे तक

– चिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क : 18 अप्रैल से सुबह 6.30 बजे से 11.35 बजे तक

– तारापोर स्कूल : 18 अप्रैल से सुबह 6.25 से 11.45 बजे तक

– लोयोला स्कूल, टेल्को : 17 अप्रैल से सुबह 6.30 बजे से 11.40 बजे तक

– डीबीएमएस, कदमा : 18 अप्रैल से नर्सरी का 7 बजे से 8.45, एलकेजी का 6.30 बजे से 9.30 तक, यूकेजी का 6.30 बजे से 10 बजे तक, पहली से 12 वीं का 6.30 बजे से 11.30 बजे तक

– केपीएस, कदमा : 18 अप्रैल से सुबह 6.40 से 11.45 बजे तक

– शेन इंटरनेशनल : 17 अप्रैल से प्राइमरी 6.50 बजे से 10.30 बजे जबकि पहली से बारहवीं तक सुबह 6.50 बजे से 11.50 तक

– सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट : 17 अप्रैल से 6.30 बजे से 11.45 बजे तक

– बाल्डविन, कदमा : 18 अप्रैल से 6.30 बजे से 11.30 बजे तक

– नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल : 18 अप्रैल से नर्सरी का 8 से 10.30 बजे तक, दूसरी से 12वीं का 6.30 से 11.45 बजे तक

– दयानंद पब्लिक स्कूल : 18 अप्रैल से एलकेजी से 12 वीं तक सुबह 6.40 बजे 11.45 बजे तक

– जेपीएस : 18 अप्रैल से पहली से बारहवीं तक का सुबह 6.45 बजे से 11.30 बजे तक

– सेंट्रल पब्लिक स्कूल : 18 अप्रैल से सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक

– शिक्षा निकेतन : 18 अप्रैल से नर्सरी व एलकेजी का सुबह 7.30 बजे से 10.30 तक, जबकि यूकेजी से 12 वीं का 6.30 से 11.40 बजे तक

Also Read: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में तीसरी आंख से रखी जा रही निगरानी, पुलिस को मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता की है तलाश

– जुस्को स्कूल, कदमा : 18 अप्रैल से पहली से 12 वीं का सुबह 6.40 बजे से 11.30 बजे तक

– जेएच तारापोर : 18 अप्रैल से एलकेजी व एचकेजी का 7.30 बजे से 10.30 जबकि पहली से 12 वीं का 6.30 बजेसे 11.45 तक – संत मेरीज : 18 अप्रैल से सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक

– एमएनपीएस : 18 अप्रैल से प्राइमरी का सुबह 6.35 से 11.25 बजे तक जबकि हाइ स्कूल का 6.35 से 11.40 बजे तक

– विद्या भारती चिन्मया विद्यालय : 18 अप्रैल से सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक

– जुस्को स्कूल, साउथ पार्क : सुबह 6.45 बजे से 11.45 बजे तक

– डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल : 20 अप्रैल से केजी से 12 वीं तक सुबह 6.30 बजे से 11.45 जबकि केजी से पहली का सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक.

गर्मी से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी

गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी हुआ है. इसका पालन करने की लोगों से अपील की गयी है.

– दोपहर 11 से तीन के बीच बाहर निकलने से बचें

– हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनें

– अपना सिर ढ़कें, कपड़े, टोपी या छाते का प्रयोग करें

– पर्याप्त पानी पीयें. प्यास न लगने पर भी पानी पीयें

– विशेषकर श्रमिक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सीधी धूप से बचें

– कठिन कार्यों को दिन के ठंडे समय में निर्धारित करें

– बाहरी गतिविधियों के लिए विश्राम की आवृत्ति और अवधि बढ़ाएं

– मवेशियों को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच घर के अंदर रखें

– पौधे व फसलों में सिंचाई करें.

– हीट स्ट्रोक, हीट रैश या हीट क्रैंप्स जैसे कमजोरी के लक्षणों को पहचानें. जैसे चक्कर आना, सिरदर्द, पसीना और दौरे या फिर आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो डॉक्टर के पास जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें