बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर में एक पूर्व उपमुखिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पीटने की घटना रविवार देर शाम की है, सोमवार की सुबह इलाज के दौरान गणेश पटेल की मौत हो गई. पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल ने मरने से पहले घायल अवस्था में बयान दिया है. अपने बयान में उसने मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सनसरैया पंचायत के पूर्व मुखिया अंबेडकर पटेल पर चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार देर शाम नगर निगम के वर्तमान पार्षद के भाई अंबेडकर पटेल और उसके समर्थकों ने पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल की पिटाई की है, जिससे उनकी मौत हो गयी. गणेश पटेल के छोटे भाई दिनेश पटेल ने बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के बगही बाजार में दर्जनों लोगों ने गणेश पटेल पर हमला कर दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान जीएमसीएच में सोमवार को मौत हो गई.
बताया जा रहा कि नगर निगम क्षेत्र की सनसरैया से पूर्व मुखिया अंबेडकर पटेल का भाई चुनाव लड़ा था. उसके खिलाफ गणेश भी चुनाव लड़ा था. अंबेडकर पटेल का भाई चुनाव जीत भी गया था. बावजूद वह अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को धमकी देता रहता था. आखिरकार रविवार को गणेश पटेल को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया. एसपी और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. काफी देर तक उन्हें प्रशासन के लोग समझते रहे. दोपहर बाद जाम को हटाया गया. इस मामले में बेतिया के एसपी डी अमरकेश ने बताया कि गणेश हत्या मामले में परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत करा लिया गया है.