Admission Alert: एमए, एमएसी, पीएचडी समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जान लें कहां-कहां आवेदन चल रहे हैं. आइजीआइडीआर के विभिन्न कोर्सेज, डेवलपमेंट स्टडीज में एमए, मरीन साइंस में पीएचडी, मेडिकल फिजिक्स में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन का तरीका, योग्यता, कोर्स डिटेल समेत महत्वपूर्ण जनाकरी के लिए आगे पढें.
आइजीआइडीआर में इन कोर्सेज के साथ लें दाखिला
संस्थान : इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च (आइजीआइडीआर), मुंबई.
कोर्स : इकोनॉमिक्स में दो वर्षीय एमएससी प्रोग्राम, डेवलपमेंट स्टडीज में चार/ पांच वर्षीय पीएचडी प्रोग्राम. शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अगस्त, 2023 से होगी.
योग्यता : उपरोक्त दोनों कोर्सेज में प्रवेश लेनेवाले छात्र ने हायर सेकेंडरी या हायर लेवल पर एक विषय के तौर पर मैथमेटिक्स की पढ़ाई की हो. एमएससी के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनॉमिक्स में बीए/ बीएससी या 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम/बी स्टेटिस्टिक्स/ बीएससी (फिजिक्स/ मैथमेटिक्स)/ बीटेक/ बीइ होना चाहिए. पीएचडी के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनॉमिक्स में एमए/एमएससी या 60 फीसदी अंकों के साथ एम स्टेटिस्टिक्स/ एमएससी (फिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ एनवायर्नमेंटल साइंस/ ऑपरेशंस रिसर्च)/ एमबीए/ एमटेक/ एमइ/ बीटेक/ बीइ की योग्यता मांगी गयी है.
प्रवेश : ऑनलाइन टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. ऑनलाइन टेस्ट 6 मई, 2023 को पटना, रांची, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में लिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये वेब लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 21 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.igidr.ac.in/wp-content/uploads/2023/03/Admission-notice-2023.pdf
डेवलपमेंट स्टडीज में एमए करने के लिए करें आवेदन
संस्थान : स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), मंडी.
कोर्स : डेवलपमेंट स्टडीज में एमए प्रोग्राम 2023-25.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से तीन/चार वर्षीय बैचलर डिग्री, जैसे बीए/ बीएससी/बीटेक/ बीइ या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iitmandi.ac.in/sites/default/files/2023-04/advt_MA_2023.pdf
मरीन साइंस में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ मरीन साइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : मरीन साइंस में पीएचडी प्रोग्राम 2023.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मरीन साइंस/ संबंधित विषय/ टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ आवेदक को नेट/ सेट/ गेट परीक्षा पास होना आवश्यक है. योग्यता के बारे में विस्तार से जाने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट लें और निर्धारित प्रारूप में भरकर डिपार्टमेंट को भेजें.
अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/Ph.D-Marine-Scienc
e-2023.pdf
Also Read: JIPMAT 2023 के लिए आवेदन शुरू, मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में मिलता है प्रवेश, डिटेल जानें
मेडिकल फिजिक्स में करें एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स
संस्थान : जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : एक वर्षीय पोस्ट एमएससी डिप्लोमा कोर्स इन मेडिकल फिजिक्स 2023-24. सीटों की संख्या 10 है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में एमएससी (फिजिक्स) होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : जादवपुर विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना है.
अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2023.
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान
करना है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jadavpuruniversity.in/wp-content/uploads/2023/03/Admission-medicalphysics2023.pdf