RITES Limited Recruitment 2023: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) लिमिटेड ने कांट्रेक्ट के आधार पर इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल इंजीनियर के 54 पदों पर आवेदन मांगे हैं. वैकेंसी की पूरी डिटेल समेत योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन का तरीका जान लें.
पदों का विवरण : कुल 54 पदों में इलेक्ट्रिकल (इएस एंड टी) के 23 और मेकेनिकल के 31 पद शामिल हैं.
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या पावर सप्लाइ या इंस्ट्रूमेंटेशन कंट्रोल या इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि किसी एक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में फुल टाइम बैचलर डिग्री होना जरूरी है. वहीं मेकेनिकल इंजीनियर पद के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी इन मेकेनिकल या प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल या मैन्युफैक्चरिंग या मेकेनिकल या रेलवेज आदि संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास निरीक्षण या गुणवत्त्वा नियंत्रण में तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 मार्च, 2023 के आधार पर की जायेगी.
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
Also Read: Admission Alert: डेवलपमेंट स्टडीज में एमए समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका, जानें डिटेल
इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 18 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.rites.com/Upload/Career/Ad_Full_71_23-72_23_pdf-2023-Mar-24-12-55-59.pdf