पूर्वी चंपारण जिले में जहरीला पेय पदार्थ पीने से सोमवार को सात और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 31 से बढ़ कर 38 हो गयी. वहीं एक नये बीमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल 31 लोग इलाजरत हैं. इनमें हरसिद्धि के बैरियाडीह के ब्रजेश यादव को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. शाम में उसकी मौत हो गयी. हालांकि, प्रशासन ने सोमवार को पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. प्रशासन की ओर से जहरीला पेय पदार्थ पीने से अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है.
सबसे अधिक मौतें तुरकौलिया प्रखंड में हुई हैं. यहां के विभिन्न गांवों में 17 लोगों की जान गयी है. हरसिद्धि में आठ, पहाड़पुर में पांच व सुगौली में आठ लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रभावित इलाके में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. पुलिस भी इलाके में भ्रमण कर रही है. पुलिस व उत्पाद टीम तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने 72 घंटे अभियान चला कर 128 तस्करों व पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद की. वहीं, उत्पाद टीम ने भी शराब पीने व बेचने वाले 42 लोगों को पकड़ कर जेल भेजा है.
बता दें कि जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पांच थानाध्यक्ष, एक दारोगा, एक जमादार व नौ चौकीदार को निलंबित कर दिया है. इसको लेकर पांचों थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Also Read: पटना में बालू माफियाओं ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 44 गिरफ्तार
-
पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि रविवार रात से सोमवार तक चार लोगों की मौत हुई है. बीमार लोगों के इलाज के लिए गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है. लोगों से आह्वान किया गया है कि शरीर में जहरीला पेय का कोई लक्षण दिखे, तो कैंप में पहुंच कर इलाज करायें. अब तक 26 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है.
-
पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी के साथ शराब जब्ती भी हुई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसमें अगर किसी पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही सामने आयी, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.