धनबाद. वासेपुर कमरमकदुमी रोड निवासी गैंगस्टर प्रिंस खान की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. पुलिस फिर से प्रिंस खान के घर की कुर्की करने वाली है. प्रिंस कई मामलों में फरार है और पुलिस वारंट निकलने के बाद उसके खिलाफ इश्तेहार चिपकायेगी और फिर कुर्की होगी. सीआईडी मुख्यालय ने प्रिंस के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, जिससे उसकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जा सके.
प्रिंस खान का घर कुर्क कर चुकी है पुलिस
आपको बता दें कि 29 मई 2022 को भी प्रिंस खान के घर कुर्की हुई थी. उस पर एक फल व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने नोट गिनने की मशीन से लेकर घर के बर्तन तक जब्त कर लिये थे.
कई स्थानों पर है प्रिंस की संपत्ति
सीआईडी मुख्यालय ने प्रिंस के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, जिससे उसकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जा सके. इसे लेकर पुलिस ने गुप्त तरीके से काम करना शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि प्रिंस का वासेपुर, पांडरपाला, गोविंदपुर व अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति है. सभी की डिटेल्स निकाली जा रही है. उसे फाइनेंस करने वाले लोगों की भी सूची तैयारी की जा रही है, जिससे उन पर भी नकेल कसी जा सके.