18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान, इन जिलों मे चलेगी लू

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को शरीर में पानी की कमी नहीं होने देने का उपाय करने के लिए कहा है. लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने फिर 20 अप्रैल मौसम में बदलाव के संकेत दिये हैं

झारखंड में अप्रैल महीने में ही गरम हवा के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना जतायी है. खास कर पलामू, कोल्हान और संताल परगना के इलाके में हीट वेव (लू) चलने से परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. बहुत जरूरी हो, तभी सावधानी बरतते हुए दिन में 11 बजे से चार बजे तक बाहर निकलें.

अप्रैल में ही मई महीने जैसी गर्मी :

झारखंड में लगातार तापमान में वृद्धि से अप्रैल माह में ही लोगों को मई माह जैसी गरमी का अनुभव होने लगा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को शरीर में पानी की कमी नहीं होने देने का उपाय करने के लिए कहा है. लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने फिर 20 अप्रैल मौसम में बदलाव के संकेत दिये हैं. झारखंड के कई इलाकों में 20 से 22 अप्रैल तक आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं बारिश भी होने की उम्मीद जतायी गयी है.

गढ़वा में पारा 42 डिग्री पहुंचा

गढ़वा जिले में तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच गया है. तेज धूप के साथ ही दिन में लू भी चल रही है. इसका असर लोगों की जीवनशैली पर पड़ा है. लोग दिन में घर से बाहर निकलना नहीं चाह रहे. दरअसल सुबह नौ बजे से ही लू चलना शुरू हो जा रहा है, जो शाम तक बना रहता है. तापमान बढ़ने से विशेष तौर पर दिहाड़ी मजदूरों एवं खेत में काम करनेवाले किसानों को परेशानी हो रही है.

गर्मी से होने वाली बीमारी व परेशानी बढ़ रही है. खास तौर पर बूढ़े, बच्चे व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. इन लोगों को गर्मी में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार के मुताबिक अप्रैल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. बीच में आंधी के साथ बूंदा-पानी होने से तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें