सूडान में हिंसा जारी है. देश की सेना और एक शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच कल यानी सोमवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष होता रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस संघर्ष में अब तक 180 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. सोमवार को राजधानी खारतूम और इसके निकटवर्ती शहर ओमडर्मन में हवाई हमले और गोलीबारी तेज हो गई. इधर, दुनिया के कई देश और यूएन सूडान में हिंसा खत्म करने के लिए सूडान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख, अरब लीग के प्रमुख और अफ्रीकी संघ आयोग के प्रमुख सहित शीर्ष राजनयिकों ने दोनों पक्षों से लड़ाई बंद करने का आह्वान किया है.
सूडान में तीसरे दिन भी संघर्ष जारी: सूडान को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि ने कल यानी सोमवार को कहा कि देश के शीर्ष दो जनरल के प्रति वफादार सैन्य बलों के बीच लड़ाई में 180 से अधिक लोग मारे गये हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस ने कहा कि शनिवार को शुरू हुए संघर्ष में अब तक 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सूडान में हिंसा खत्म करने के लिए कूटनीतिक दबाव भी बढ़ रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख, अरब लीग के प्रमुख और अफ्रीकी संघ आयोग के प्रमुख सहित शीर्ष राजनयिकों ने दोनों पक्षों से लड़ाई बंद करने का आह्वान किया.
भारतीय दूतावास ने दी भारतीयों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह: सूडान में हिंसा को देखते हुए भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय लोगों से कहा है कि वो अभी घरों से बाहर नहीं निकलें. रविवार को दूतावास ने कहा था कि खार्तूम में गोली लगने से घायल एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. खार्तूम में हिंसा शुरू होने के बाद जारी अपने दूसरे परामर्श में भारतीय मिशन ने कहा, ‘‘ ताजा जानकारी के आधार पर दूसरे दिन भी लड़ाई में कमी नहीं आई है. हम भारतीयों से आग्रह करते हैं कि वे जहां हैं, वहीं पर रहें और बाहर नहीं निकलें.
Also Read: Covid-19 Update: दिल्ली और उत्तराखंड में कोरोना का कहर, गुजरात में सबसे ज्यादा नये वैरिएंट्स
इससे पहले रविवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय नागरिक की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि खार्तूम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और भारत उस देश के घटनाक्रम पर नजर रखेगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वह भारतीय नागरिक की मौत से ‘बहुत दुखी’ हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “दूतावास परिवार को पूरी सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.” शनिवार को सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और घरों में रहने की सलाह दी.