22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुरः गुडबाय जान..सफर पता नहीं ये कौन सा है, छात्र ने सुसाइड से पहले बनाई रील, फिर फंदा लगाया, मचा कोहराम

कानपुर के घाटमपुर कस्बे के शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले रामलखन सिंह उर्फ छोटे ठाकुर पेट्रोल पंप के मालिक है. इसके साथ ही वह PWD में ठेकेदार भी है. उनके दो बेटों में आर्यन उर्फ डब्बू 17 वर्षीय सबसे छोटा है. सोमवार को उसने देर शाम पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यूपीः कानपुर के घाटमपुर में एक छात्र ने इंस्टाग्राम में पोस्ट डालकर फांसी लगाकर जान दे दी. कमरे में पहुंची मां ने बेटे को पंखे की रॉड से लटका देखा तो वह गस्त खाकर गिर गई. देखते ही देखते घर में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में युवक मोबाइल से इंस्टाग्राम पोस्ट मिली है. जिसमें युवक गुड बाय जान लिखा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि घाटमपुर कस्बे के शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले रामलखन सिंह उर्फ छोटे ठाकुर पेट्रोल पंप के मालिक है. इसके साथ ही वह PWD में ठेकेदार भी है. उनके दो बेटों में आर्यन उर्फ डब्बू 17 वर्षीय सबसे छोटा है. आर्यन घर के पास में ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था. सोमवार को उसने देर शाम पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Also Read: कानपुर अग्निकांड के बाद भी नहीं चेत रहे प्राधिकरण के अफसर, कमाऊपूत के चहेते अनुभवहीन ठेकेदार को दिया टेंडर
गुड बाय जान…सफर पता नहीं ये कौन सा है

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस को छात्र मोबाइल में एक इंस्टाग्राम रील मिली है. जिसके टेक्स्ट में लिखा था कि बाय फ़ॉरेवर, ख्याल रखना हमेशा और खुश रहो बस यही दुआ है. गुड बाय जान, सफर पता नहीं ये कौन सा है. अब मेरी जिन्दगी में. इसके साथ ही रील में एक गम भरा गाना भी प्ले हो रहा था. वहीं पूरे मामले में इंस्पेक्टर अशोक दुबे का कहना हैं कि प्रारंभिक जांच में युवक की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग लग रहा है. फिलहाल परिजन सही कारण नहीं बता सके. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें