11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेखौफ हैं घूसखोर, जहानाबाद में निगरानी की टीम ने 20 हजार घूस लेते अमीन को दबोचा

विजिलेंस की टीम लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जहानावाद का है. यहां विजिलेंस की टीम में एक घूसखोर अमीन पकड़ा है. निगरानी की टीम ने अमीन को 20 हजार रुपया घूस लेते दबोचा है.

जहानाबाद. बिहार में शराबखोरी और घूसखोरी दो ऐसी बीमारी है जो सरकार के लाख चाहने के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आये दिन कहीं न कहीं से रिश्वत लेते लोग गिरफ्तार हो रहे हैं, इसके बावजूद रिश्वतखोरों को न शर्म है ना किसी का डर. खुलेआम रिश्वत की मांग करते हैं और हाथों हाथ रिश्वत लेते हैं. विजिलेंस की टीम लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जहानावाद का है. यहां विजिलेंस की टीम में एक घूसखोर अमीन पकड़ा है. निगरानी की टीम ने अमीन को 20 हजार रुपया घूस लेते दबोचा है.

20 हजार रुपये ले रहा था घूस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड के शाइस्ताबाद पंचायत के किशरामपुर मौजा के विशेष सर्वेक्षण अमीन मोहम्मद सद्दाम आलम शाइस्ताबाद पंचायत के किसरामपुर मौजा की जमीन सर्वे के नाम पर मुस्तफापुर गांव निवासी नरेश यादव से लगातार पैसे की मांग कर रहा था. जिससे परेशान होकर नरेश यादव ने निगरानी को सूचना दी थी. सूचना के आधार पर विशेष सर्वेक्षण अमीन मोहम्मद सद्दाम आलम को निगरानी ने घोसी थाना क्षेत्र स्थित बंधुगंज बाजार में 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया. उसके बाद निगरानी की टीम मोहम्मद सद्दाम को अपने साथ पटना लेकर रवाना हुई है. घूसखोर अमीन को पटना में निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.

विजिलेंस से की थी शिकायत

इस मामले में शिकायतकर्ता किसान नरेश यादव ने बताया कि मुस्तफापुर और किस रामपुर मौजा में उनका जमीन है. जमीन सर्वे के नाम पर अमीन लगातार उनसे घूस की रकम मांग रहा था. मोहम्मद सद्दाम आलम के रवैये से परेशान होकर उसने इस बात की शिकायत निगरानी विभाग से की थी. लिखित शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने त्वरित कार्रवाई कर घूसखोर अमीन को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई में विजिलेंस की टीम जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें