आगरा. बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर मंगलवार को आगरा में एक ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके आने से करीब 2 घंटे पहले ही आगरा की दीवानी चौराहे पर उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी वजह से एमजी रोड पर जाम की स्थिति बन गई तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बल का प्रयोग कर प्रशंसकों की भीड़ को संभाला. जैसे ही रनबीर कपूर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उन्होंने गाड़ी से निकलकर प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. कार्यक्रम स्थल पर बोलते हुए रनबीर कपूर ने बताया कि आगरा से मेरा बेहद लगाव है मेरी एक फिल्म के गाने में आगरा के नाम को प्रयोग में लाया गया है.
मंगलवार को आगरा के दीवानी चौराहे पर कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन होना था. जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेता रनबीर कपूर करीब 5:30 आगरा पहुंचे. रनबीर कपूर के प्रशंसक सैकड़ों की संख्या में सड़क किनारे खड़े होकर उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने रणबीर कपूर को देखा प्रशंसकों का उत्साह और भर गया सभी लोग रणवीर के नाम को पुकारने लगे और चारों तरफ रणवीर रणवीर गूंजने लगा. वहीं प्रशंसकों का उत्साह देखकर रणवीर ने गाड़ी से निकलकर सभी का अभिवादन हाथ मिला कर किया और बैरिकेडिंग किनारे खड़े सभी प्रशंसकों से हाथ भी मिलाया.
Also Read: हिस्ट्रीशीटर को पार्षद प्रत्याशी बनाने पर सपा मीडिया सेल ने भाजपा को घेरा, BJP को बताया अपराधियों का दलदल
रणबीर कपूर उसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचकर रणवीर ने जैसे ही अपने प्रशंसकों से बात करना शुरू किया. किसी ने सवाल पूछा कि ताजमहल कैसा लगता है तो रणवीर ने कहा कि मैं कई बार ताजमहल आ चुका हूं यह वाकई प्यार की निशानी है और काफी खूबसूरत है. रणबीर ने ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन पर कहा कि आलिया के लिए कुछ ना कुछ जरूर लेकर जाऊंगा. और यह भी कहा कि ज्वैलरी खरीदना हमेशा से अच्छा इन्वेस्टमेंट होता है. यह ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसे आप पीढ़ी दर पीढ़ी पास ऑन कर सकते हैं.