13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में जहरीली शराब से 31 लोगों की मौत, डीएम ने 7 उत्पाद अवर निरीक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

पूर्वी चंपारण के डीएम ने जिले में जहरीली शराब से हुई मौत की घटना में लापरवाही बरतने के लिए 7 उत्पाद अवर निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

पूर्वी चंपारण जिले में जहरीला पेय पदार्थ कांड के बाद पुलिस व प्रशासन एक्शन में है. मामले में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने उत्पाद विभाग के सात अधिकारियों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. वहीं पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में 183 शराब तस्कर व पियक्कड़ पकड़े गये हैं, जबकि 1816 लीटर देसी शराब, 51 लीटर विदेशी शराब, छह लीटर स्पिरिट बरामद की गयी है. वहीं 2485 लीटर अद्धनिर्मित शराब को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया है. जिले में अब तक 31 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है.

सात उत्पाद अवर निरीक्षकों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

डीएम सौरभ जोरवाल ने प्रभावित क्षेत्रों के सात उत्पाद अवर निरीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. 14 अप्रैल से लेकर सुगौल, अरेराज, सदर, सहित कई इलाकों में जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत को डीएम ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में जहरीली शराब की बिक्री व निर्माण की शिकायत पर दायित्वों का निर्वहन नहीं करना गंभीर मामला है. समय रहते अगर कार्रवाई की गयी होती तो शायद इतने लोगों की जान नहीं जाती. अभियान चलाकर शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

31 लोगों की संदिग्ध मौत

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 14 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक 31 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. इनमें दस लोगों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जबकि बाकी शव उनके परिजनों ने जला दिया. उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में पुलिस कैंप कर रही है. डॉक्टरों की टीम भी मुस्तैद है.

अस्पताल में भर्ती लोगों की सेहत में सुधार 

कांतेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाजरत लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने सभी को डिस्चार्ज कर दिया है. शहर के अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में नौ बीमार भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, भर्ती बीमार लोगों के स्वास्थ्य में पहले से बेहतर सुधार है. निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों का कहना है कि सभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस एक्शन के संबंध में बताया कि छोटे-बड़े दर्जनों शराब तस्करों को चिह्नित किया गया है. एसआइटी की टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने आमजनों से नशे से दूर रहने की अपील की. कहा कि नशा नाश का कारण होता है.

Also Read: भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, 21 अप्रैल तक नहीं मिलेगी राहत, 15 जिलों में खतरनाक हुई लू
इनसे मांगा गया स्पष्टीकरण

  • एकरामूल हक निरीक्षक मद्य निषेध सदर अनुमंडल

  • अभिषेक आनंद निरीक्षक मद्यनिषेध रक्सौल

  • सोनी सरोज निरीक्षक अरेराज

  • राजकुमार अवर निरीक्षक रक्सौल

  • मनीष सर्राफ अवर निरीक्षक सदर अंचल

  • प्रियंका कुमारी-2 निरीक्षक सदर पश्चिमी अंचल

  • विकास कुमार राय अवर निरीक्षक रक्सौल अंचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें