Akshaya Tritiya 2023: 22 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन यानि कि तृतीया तिथि को आता है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही राजा भागीरथी ने अपने तपोबल के प्रभाव से मां गंगा को पृथ्वी पर लाए थे. ऐसी मान्यताएं हैं कि गंगा में स्नान करने से पिछले सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है.
अक्षय तृतीया पर त्रिपुष्कर योग-सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. आयुष्मान योग-सुबह 8 बजकर 3 मिनट तक रहने वाला है. सौभाग्य योग-सुबह 8 बजकर 3 मिनट से पूरी रात शुभ फलदायी रहेगा.
अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होता है. यह वैशाख में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि है, जो आमतौर पर अप्रैल या मई के ग्रेगोरियन महीनों में आती है. यह भी माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे चमकीले रूप में होते हैं.
खरीदारी करने के साथ-साथ दान करने के लिए भी अक्षय तृतीया को बहुत खास माना गया है. इस दिन दान जरूर करना चाहिए. अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास चीजों के दान को बेहद उत्तम माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन जल दान करना बहुत शुभ होता है. इस दिन जल से भरे घड़े दान करें. प्याऊ लगवाएं. ऐसा करने से सारे तीर्थ करने जितना पुण्य मिलता है.
अक्षय तृतीया पर दान का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन अन्न, जल, तिल, सोना, घी, वस्त्र, शहद, मिट्टी का कलश, मौसमी फल, धन का दान करना उत्तम बताया गया है.
वैशाख मास की अक्षय तृतीया पर सोना की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन घर में कोई नई चीज खरीदकर लाने के लिए भी इस तिथि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. अक्षय तृतीया पर सोना, आभूषण, कार, गैजेट्स, कम्प्यूटर, होम अप्लाइंसेस, इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी शुभ मुहूर्त में कर सकते है.