Sarkari Naukri 2023, CRPF Constable Recruitment 2023: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के 9000 से अधिक रिक्त पदों पर निकली है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से चल रही है.इस भर्ती की आखिरी तारीख को सीआरपीएफ ने 25 अप्रैल से बढ़ाकर 2 मई कर दिया है.इस सम्बन्धित नोटिस सीआरपीएफ ने मंगलवार, 18 अप्रैल को जारी किया.
सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती और सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (टेक्निकल) भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा.हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर पास होना चाहिए.साथ ही उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
CRPF कांस्टेबल का वेतन 15,600 रुपये से 60,600 रुपये के बीच होता है. CRPF कांस्टेबलों को मिलने वाले विभिन्न भत्ते और लाभ भी हैं. आइए हम आपको CRPF कांस्टेबल के वेतन और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
सीआरपीएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है.
सीआरपीएफ में कांस्टेबल टेक्निकल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को हाईस्कूल पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई या संबंधित कार्य का ज्ञान होना चाहिए. ड्राइवर पद के लिए उम्र सीमा 21 से 27 साल है. जबकि अन्य सभी पदों के लिए 18 से 23 साल है. एससी और एसटी को पांच साल व ओबीसी को तीन साल की उम्र सीमा में छूट मिलेगी.