16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बुजुर्ग महिला की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम

पटना में एक बुजुर्ग महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. हत्या की यह वारदाता राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हुई है. बुधवार की सुबह महिला का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से पता चलता है कि बुजुर्ग महिला की ईंट-पत्थरों से कूच कर की गई है. हत्या के बाद शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया है.

पटना. पटना में एक बुजुर्ग महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. हत्या की यह वारदाता राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हुई है. बुधवार की सुबह महिला का शव बरामद हुआ है. शव को देखने से पता चलता है कि बुजुर्ग महिला की ईंट-पत्थरों से कूच कर की गई है. हत्या के बाद शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया है. महिला की पहचान हिंदूनी गांव की रहने वाली बासु देवी (73) के रूप में हुई है. फुलवारी शरीफ थाना इलाके में हुई इस हत्या के पीछे क्या कारण है, पुलिस इसका पता लगा रही है.

पटना से पहुंची फॉरेंसिक टीम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने एक महिला का शव गांव में सड़क किनारे देखा. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गांववालों को दी. साथ ही स्थानीय पुलिस थाने को भी सूचित किया गया. सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना के साथ-साथ फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गयी हैं. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पटना से फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. अब तक घटना के पीछे के कारणों का बता नहीं चला है.

अपने घर के बथान में ही रात में सोती थी महिला

घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि बासु देवी घरेलू महिला थी. वो अपने घर के बथान में ही रात में सोती थी. मंगलवार की रात भी वो वही सो रही थी. इसी दौरान देर रात अपराधियों ने इस बुजुर्ग महिला की ईंट-पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी. इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि घर के 100 मीटर की दूरी पर महिला के खून के निशान देखे गए हैं। जिस ईंट-पत्थर से महिला की कूच कर हत्या की गई है, फॉरेंसिक टीम उसकी जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें