Jharkhand News: कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड बाईपास में शिव वाटिका के सामने सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 19 वर्षीय योगेंद्र सिंह पिता अशोक सिंह निवासी जरगा के रूप में हुई है. हादसा कंटेनर द्वारा बाइक को चपेट में लेने के कारण हुई. हालांकि, हादसे में बाइक सवार दो अन्य युवक बाल-बाल बच गये.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जरगा निवासी तीन युवक और उसके परिवार वाले बैंक संबंधित काम के लिए तिलैया आये थे. काम के बाद सभी दो अलग-अलग बाइक से वापस घर लौट रहे थे. एक बाइक पर प्रमोद सिंह, योगेंद्र सिंह एवं सतीश सिंह बैठे हुए थे. बाइक को प्रमोद सिंह चल रहा था, जबकि बीच में योगेंद्र और सबसे पीछे सतीश बैठा था. घटनास्थल पर बाइक चला रहे युवक ने महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक जाने वाली सड़क को क्रॉस करना चाहा, तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही बाइक पर बीच में बैठे योगेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि प्रमोद और सतीश को मामूली चोट आयी. घटना के बाद पीछे से आ रहे मृतक के परिजनों ने पीछा कर कंटेनर को आगे जाकर पकड़ लिया. इसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. बताया जाता है कि मृतक योगेंद्र की अगले माह 10 तारीख को शादी तय थी. उसकी मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
चौड़ीकरण कार्य में देरी और सर्विस रोड की समुचित व्यवस्था नहीं होने से होते हैं हादसे
बरही से कोडरमा तक फोरलेन चौड़ीकरण में हो रही देरी और सर्विस रोड की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. महाराणा प्रताप प्रताप चौक, सुभाष चौक पर अंडरपास नहीं होने के कारण सामने से आने वाली गाड़ियों को देख राहगीर चकमा खाते हुए दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं. इससे आये दिन जान-माल की भारी क्षति हो रही है. बात करें महाराणा प्रताप चौक की, तो यहां आसपास कई स्कूल का संचालन होता है जहां सैकड़ों बच्चों को रोड क्रॉस करके जाना पड़ता है.
Also Read: झारखंड में राशन डीलर्स की चोरी रोकने की पहल, ग्रीन कार्डधारियों को अब पैकेट में मिलेगा अनाज
महाराणा प्रताप चौक पर अंडरपास की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि महाराणा प्रताप चौक पर अंडरपास की मांग कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन न तो विभाग को कोई फर्क पड़ता है और न ही किसी जनप्रतिनिधि को आम जनता की मांगों से कोई सरोकार है. आने वाले समय में अंडरपास की मांग को नहीं माना गया, तो मोहल्लावासी मजबूर होकर सड़क जाम करने को बाध्य होंगे.