पटना. राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकतर जिले में बुधवार को सूर्य थोड़ा नरम रहा. वैसे पटना सहित बिहार के 18 जिलों में हिट वेव दर्ज किया जा रहा है. भीषण गर्मी और लू से आम लोगों के साथ ही साथ-साथ पशु पक्षी भी परेशान दिखे. ऐसे में अब मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि बिहार में 21 अप्रैल तक लू से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बुधवार को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गयी है. पटना 43.5 डिग्री रहा, वहीं सबसे गर्म शेखपुरा रहा, जहां का तापमान 43.6 दर्ज किया गया. बुधवार को बिहार में कहीं भी तापमान 44 डिग्री को नहीं छू पाया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
मंगलवार को सर्वाधिक गर्म रहने के बाद बुधवार को बिहार का दाजलिंग कहे जानेवाले पूर्णिया कोहरे की चादर से ढका दिखा. तड़के सुबह से पूर्णिया का मौसम बेहद खुशनुमा रहा. मौसम में भारी बदलाव के बाद जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी और गर्म हवाओं के थपेरों से लोगों को काफी राहत मिली. बुधवार तड़के सुबह से मौसम के यू -टर्न के बाद से लोग चैन की सांस ले रहे हैं. वहीं इससे पहले मंगलवार देर रात तक मौसम काफी गर्म था. हालांकि अगले ही दिन मौसम ने अचानक करवट ली है. तापमान की भारी गिरावट राहत का एहसास करा रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को भी राज्यभर में लू जैसी परिस्थितियां रही. गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पटना सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में भीषण उष्ण लहर जारी रहने की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार पटना, मोतिहारी, खगड़िया, बांका और सुपौल के कुछ स्थानों पर भीषण उष्ण लहर चलेगी. वहीं प्रदेश के दक्षिण भाग, उत्तर पूर्व एवं उत्तर मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर उष्ण लहर चलने की आशंका है.