26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni की कप्तानी में आज ही के दिन CSK ने खेला था अपना पहला मैच, यहां जानिए पिछले 15 सालों का शानदार सफर

Chennai Super Kings: आज ही के दिन (19 अप्रैल) 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मैच खेला था. आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी संभाली है और चार बार खिताब अपने नाम किया है.

MS Dhoni Chennai Super Kings in IPL: चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 15 साल पूरे कर लिए हैं. सीएसके ने आज ही के दिन 2008 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. चेन्नई टीम ने आईपीएल के लगभग हर सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है. चेन्नई ने अब तक 13 बार आईपीएल में हिस्सा लिया है और कुल 11 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. वहीं, टीम ने 9 बार फाइनल तक का सफर तय किया है. तो चलिए आज आपको बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल में अब तक के सफर कैसा रहा.

चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार सफर

  • IPL 2008 आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को मैच की आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराकर पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया था.

  • IPL 2009 में चेन्नई चौथे स्थान पर रही थी.

  • IPL 2010 में चेन्नई ने फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. 

  • IPL 2011 में चेन्नई ने फाइनल में आरसीबी को हराकर लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी और इस टाइटल को डिफेंड करने वाली पहली टीम बन गई थी.

  • IPL 2012 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी, लेकिन फाइनल मैच में गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को हराकर टाइटल जीत लिया था.

  • IPL 2013 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी और लेकिन फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

  • IPL 2014 में चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर रही थी.

  • IPL 2015 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी और लेकिन फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को हराकर दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

  • IPL 2016 और आईपीएल 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्रतिबंध की वजह से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाई थी.

  • IPL 2018 में चेन्नई ने दो साल बाद वापसी की थी और फाइनल मैच में हैदराबाद को हराकर तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया था.

  • IPL 2019 में भी भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक गई थी और लेकिन फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को हराकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

  • IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.

  • IPL 2021 में चेन्नई ने एक बार फिर दमदार वापसी की थी और फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार टाइटल जीता था.

  • IPL 2022 में चेन्नई की टीम ने अपना कैंपन नौवें स्थान पर खत्म किया था. 

धोनी 2008 से ही सीएसके के कप्तान

बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में से लेकर मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2023 में तक चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही रहे हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. चेन्नई ने अब तक खेले 5 मैचों से 3 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके इस सीजन कहां तक का सफर तय करती है.

Also Read: IPL 2023: RCB vs CSK मैच से पहले सुनील गावस्कर ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘धोनी जैसा कप्तान..’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें