15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Operation Eagle: सबसे बड़े एरियल रेस्क्यू मिशन पर आधारित होगी फिल्म, 3D में होने जा रही है रिलीज

Operation Eagle: ऑपरेशन ईगल के जरिये दर्शकों को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आकाश की ऊंचाई में शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. 3डी में शूट होनेवाली इस फिल्म में स्टंट के लिए एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय टीम होगी, जिसमें एक्शन का एक बड़ा हिस्सा अबू धाबी, केप टाउन और भारत में शूट किया जाएगा.

Operation Eagle: जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के लिए हो जाइए तैयार… क्योंकि अद्भुत रूप से यह हाई-ऑक्टेन फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इससे बढ़िया रेस्क्यू मिशन आपने अब तक देखा नहीं होगा. वाकाउ फिल्म्स पेश करते है, ऑपरेशन ईगल, जिसे वकाउ फिल्म्स प्रोडक्शन ने शिमला टॉकीज के सहयोग से निर्मित किया है.

क्या होगी फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी केबल कार खराब होने पर पर्यटकों का एक झुंड जमीन से 5000 फीट की ऊंचाई पर फंस जाता है. उन्हें बचाने का समय बहुत ही सीमित है क्योंकि वह स्थान बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच में दूरस्थ है, जहां पर किसी भी प्रकार की मदद दिन दूर है. जैसे-जैसे मौसम खराब होता जा रहा है और केबल कार खिसकती जा रही है, घड़ी की सुइयां बीत रही हैं. उनकी एकमात्र आशा एक ऐसा नायक है, जो उन्हें जीवित रखने के लिए किसी भी तरह की कोशिश करने से नहीं चुकेगा. वह प्रकृति को चुनौती देगा, सारे नियम तोड़कर नामुमकिन को मुमकिन बनाएगा.

शानदार एक्शन देखने के लिए तैयार हो जाए दर्शक

ऑपरेशन ईगल एक ऐसी कहानी है, जो मानव शक्ति, भावना और प्रतिबद्धता को फिर से परिभाषित करती है पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आकाश की ऊंचाई में शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. यह अद्भुत कहानी अवार्ड विनिंग, प्रशंसित लेखक सैविन क्वाड्रास (मैरी कॉम, नीरजा, परमाणु और मैदान) ने विशाल कपूर (हमला और लुटेरे) के साथ मिलकर लिखी है. ऑपरेशन ईगल आशीष आर मोहन द्वारा निर्देशित और शिमला टॉकीज (आशीष आर मोहन, सैविन क्वाड्रास) के सहयोग से वकाउ फिल्म्स (विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल) द्वारा निर्मित है.

Also Read: EXCLUSIVE: मेरी मम्मी श्वेता तिवारी कभी नहीं चाहती थी कि मैं एक्ट्रेस बनूं, जानिये पलक तिवारी ने ऐसा क्यों कहा
3डी में रिलीज होगी फिल्म

3डी में शूट होनेवाली इस फिल्म में स्टंट के लिए एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय टीम होगी, जिसमें एक्शन का एक बड़ा हिस्सा अबू धाबी, केप टाउन और भारत में शूट किया जाएगा. बाकी कलाकारों के साथ मुख्य अभिनेता की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी. आशीष आर मोहन कहते हैं, ”हम पिछले 4-5 सालों से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. अब जबकि तैयारी पूरी हो चुकी है, हम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ऑपरेशन ईगल अब तक का सबसे रोमांचक सिनेमाई अनुभव होने जा रहा है.” फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मी में शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें