देवघर, अजय यादव : झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन छात्र संगठन के आह्वान पर तीन दिवसीय महाआंदोलन के तीसरे दिन झारखंड बंदी को लेकर देवघर के छात्र सड़क पर उतरे. नियोजन नीति 60:40 के खिलाफ छात्रों ने झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले बाजार बंद कराया. छात्र नेता चंदन वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने बैनर-पोस्टर के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नियोजन की इस नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. बाजार में छात्र संगठनों के घुसते ही व्यवसायियों ने दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कर दिये. संगठन ने दावा किया कि देवघर में बंद सफल रहा और सभी दुकादारों का समर्थन मिला. बंद के आह्वान के बीच देवघर की सड़कों पर प्रत्येक दिन की अपेक्षा काफी कम संख्या में टोटो, ऑटोरिक्शा, चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों का परिचालन सड़कों पर देखने को मिला.
कहां-कहां दिखा असर
बंद का असर मुख्य रूप से बरमसिया आंबेडकर लाइब्रेरी पुस्तकालय व चौक से लेकर वीआईपी चौक, टावर चौक, बरमसिया चौक, बस स्टैंड चौक, मैन बाजार, सब्जी बाजार, आजाद चौक, गणेश मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, नगर पुस्तकालय सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे.
झारखंडी युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बहाली की मांग
बंदी का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता चंदन वर्मा ने कहा कि यह बंदी झारखंड में हो रही नौकरियों के व्यापारीकरण को रोकने के लिए छात्रों का विरोध है. 60:40 नियोजन नीति के आधार पर नौकरियों के लिए जो बहालियां निकाली जा रही है, उसे रोककर झारखंडी युवाओं के हितों में नियोजन नीति बनाकर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाये. यदि यह सरकार नहीं सुनती है, तो आने वाले दिनों में छात्रों द्वारा जेल भरो आंदोलन का उलगुलान होगा. नियोजन नीति में खामियां गिनाते हुए कहा कि यह नियोजन नीति झारखंड के हित के लिए नहीं है. नीति में झारखंड से बाहरी अभ्यर्थियों को ज्यादा तवज्जो देने की संभावना है, जिसे लेकर झारखंड के छात्रों व युवाओं में उबाल आ गया है. नियोजन नीति के खिलाफ राज्य भर में बिगुल फूंका जा रहा है यह उलगुलान मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा.
Also Read: Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बंद में ये छात्र थे शामिल
झारखंड बंद के दौरान देवघर जिले के उमेश वर्मा, नीरज राय, कारू मंडल, दीपक सिंह, अरबाज खान, रितेश, अजहरुद्दीन, गुलफाम, लालधन बेसरा,अजय कोल, राकेश, अनिल सोरेन, जितेंद्र ,लालन, जितेंद्र टुडू, निरंजन, जाहिद, भीम सोरेन, शाहबाज, राजनंदन, राजेश किस्कू, अमोध, मुकेश, विनय, ज्योति तुरी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे.
सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में फब्बारा चौक पहुंची
देवघर शहर की दुकानों को बंद कराने, यातायात बाधित करने एवं सरकार विरोधी आवाज बुलंद करने की सूचना पाकर देवघर पुलिस प्रशासन की टीम सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में फव्वारा चौक पहुंची. वहां छात्र नेता चंदन वर्मा व कई अन्य नेताओं से बातें की. इस दौरान सीसीआर डीएसपी ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातों को उचित जगह पर रखने और यातायात बाधित न करने की सलाह देने के साथ समझाया-बुझाया. तब बंद समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़े.