औरंगाबाद: अंबा-कुटुंबा व रिसियप थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में मंगलवार की रात भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की है. इस क्रम में पुलिस ने शराब लदे दो बाइक व एक ऑटो जब्त की है. वहीं चार धंधेबाज पुलिस के गिरफ्त में आ गए है व दो भागने में सफल हुए. रिसियप थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दुधैला गांव के बधार में शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस के पहुंचने के भनक लगते ही धंधेबाज भाग गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त गांव के सड़क के किनारे से चार लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया मामले अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
अंबा के प्रभारी थानाध्यक्ष अंनत कुमार ने बताया कि अंबा चौक से शराब लदी ऑटो जब्त की गयी है. इसके साथ ही ऑटो पर सवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार व रिसियप के जीतेंद्र कुमार को कब्जे में लिया गया है. पुलिस ने उक्त वाहन में छिपाकर रखी हुई प्लास्टिक के नौ पन्नी से 45 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त की है. उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई में देव-अंबा रोड के कझपा गांव से गुजरने वाली कच्ची सड़क से एक बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्त में लिया गया है. पकड़ा गया धंधेबाज सुजीत कुमार सिमरा थाना क्षेत्र के लेदी दोहर गांव का रहने वाला है. वह झारखंड से शराब लेकर उक्त पथ से गुजर रहा था. उसकी बाइक को जब्त कर तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के गैलेन से 60 लीटर महुआ व 180 एमएल के 70बोतल देशी शराब जब्त हुई है. मामले एफआइआर दर्ज कर धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.
Also Read: औरंगाबाद: लाल आतंक के गलियारे से स्मार्ट क्लास तक का सफर, संवर रहा बच्चों का जीवन
कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बीते रात्रि जमुआ पुल के समीप से एक बाइक सवार को पकड़ा गया है. वह हरिहरगंज से शराब लेकर वैकल्पिक पथ से गुजर रहा था. गिरफ्तार धंधेबाज सुरेंद्र यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के चुरार गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी बाइक से 30 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की है. उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी रौशन कुमार के घर पर छापेमारी की. वह पुलिस की गाड़ी को देखते हुए भाग गया. उसके घर के अंदर से पांच लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पकड़ा गया धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.