15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन होगा जमा, मिलेगी 5 फीसदी की छूट, मकान का नक्शा और ट्रेड लाइसेंस पर जानें अपडेट

बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर निगम होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. नगर निगम के वेबसाइट https://mymmc.org ओपन कर लोग ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स पर क्लिक कर अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. फिलहाल, वर्ष 2023-24 का टैक्स जमा करने पर नगर निगम पांच प्रतिशत की छूट भी देगा.

बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर निगम होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. नगर निगम के वेबसाइट https://mymmc.org ओपन कर लोग ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स पर क्लिक कर अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. फिलहाल, वर्ष 2023-24 का टैक्स जमा करने पर नगर निगम पांच प्रतिशत की छूट भी देगा. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुए पूरी जानकारी अपडेट कर दी गयी है. हालांकि, अभी वही लोग अपना होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा कर पायेंगे, जिन्होंने पिछले वर्ष में होल्डिंग टैक्स के साथ पानी व सफाई के बदले यूजर चार्ज की राशि जमा किये हैं. इसके अलावा जिनका सर्वे कर नये सिरे से मोबाइल नंबर लिया गया है, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जायेगा. एक लिंक भी रहेगा, जिस पर क्लिक कर ऑनलाइन प्रोसेस करते हुए होल्डिंग स्वामी अपना टैक्स आसानी से जमा कर सकते हैं.

टैक्स चोरी कर रहे मकानों के सर्वे में लगाये जायेंगे तहसीलदार

ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा होने की कवायद के बीच जो तहसीलदार अब तक आवंटित वार्ड में घर-घर घूम टैक्स की राशि ले रहे थे, वे अब टैक्स चोरी कर रहे मकानों का सर्वे करेंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि बहुत से ऐसे मकान हैं, जो बहुमंजिली हैं, लेकिन उनका होल्डिंग टैक्स काफी कम जमा हो रहा है. तीन से चार कर्मियों की टीम बना वैसे मकानों की जांच करायी जायेगी. इसके बाद टैक्स चोरी के मामले को पकड़ जुर्माना के साथ राशि की वसूली होगी.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल
ऑनलाइन नक्शा के लिए होगा वर्कशाप

मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में बनने वाले आवासीय व कॉमर्शियल भवनों की नक्शा स्वीकृति प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसको लेकर नगर निगम की तरफ से शुरू कवायद अब अंतिम चरण में है. प्रक्रिया को ऑनलाइन करने से पहले नगर निगम से इंपैनल्ड जितने आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं. सभी को ट्रेंड किया जायेगा. इसके लिए 25 अप्रैल को नगर निगम के कंपनीबाग स्थित टाउन हॉल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नक्शा को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किये गये बिल्डिंग परमिशन ऑनलाइन पोर्टल को तैयार किया गया है. बता दें कि नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से निगम कर्मचारी व इंजीनियर के द्वारा जो अवैध वसूली की जाती है. इस पर लगाम लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें