15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी में रुका मौत का सिलसिला, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने दिये सख्त आदेश, जानें ताजा अपडेट

बिहार के मोतिहारी में जहरीले पेय पदार्थ से मरने वालों का सिलसिला रुक गया है. हालांकि, अभी भी करीब डेढ़ दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच कच्ची शराब बेचने वालों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है. मामले में बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

बिहार के मोतिहारी में जहरीले पेय पदार्थ (Motihari Hooch Tragedy) से मरने वालों का सिलसिला रुक गया है. हालांकि, अभी भी करीब डेढ़ दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच कच्ची शराब बेचने वालों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है. मामले में बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन सह जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पेय पदार्थ से मौत मामले में दोषी कदापि नहीं बक्शे जायेंगे. दाेषियों को हरहाल में गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी. घटना की पुर्नावृत्ति कभी भी नहीं हो इसको लेकर अधिकारी अलर्ट रहें और हर क्षेत्र में पैनी नजर रखें.

बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने मोतिहारी में जिला अतिथि गृह में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. पूर्वी चंपारण में घटित जहरीली शराब से मौत मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घृणित कार्य है. इसपर हरहाल में रोक लगे, अधिकारी ऐसा कार्य करें. मृतक के आश्रितों को जांच रिपोर्ट के आधार पर चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि मुहैया कराने की घोषणा की. कहा कि शराब पर रोक लगाने के लिए छापेमारी में तेजी लाये, वाहन की चेंकिंग अभियान चलाकर करे. छोटे धंधेबाजों को पकड़ कर खानापूर्ति करने के बजाय अधिकारी बड़े धंधेबाजों को पकड़े. अभियान चलाकर थानेदार व संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शराब भट्ठी को ध्वस्त करे.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल

मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वो यह जमीनी स्तर पर पता करे कि शराब कारोबारी कौन है? सूचना पुष्ट होने के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई करे. बैठक को मद्य निषेध एडीजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी संबोधित किया. इधर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि भारत-नेपाल खुला बॉर्डर से शराब व मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगे, इसके लिए सीमा क्षेत्र के थानेदार व एसएसबी अधिकारी व अन्य को सख्त निर्देश दिया गया है. बैठक में डीआइजी मद्य निषेध, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, डीडीसी समीर सौरभ, सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार के अलावे संबंधित सभी अनुमंडल के डीएसपी ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें