Kamlesh Nagarkoti Ruled out from IPL 2023: आईपीएल में (20 अप्रैल) को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के इस सीजन में लगे हार के सूर्यग्रहण को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले दिल्ली को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी चोट के कारण मौजूदा आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्कलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसी बीच केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी बैक इंजरी के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं. कमलेश नागरकोटी काफी प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है.
हालांकि वह इंजरी के कारण इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे और टीम को उम्मीद थी कि वह फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ और वह आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कमलेश नागर कोटी आईपीएल में अबतक 12 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया है. नागरकोटी ने अपने स्पीड से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है.
Also Read: DC vs KKR Playing 11: दिल्ली और कोलकाता में होगी रोमांचक जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, एमआर मार्श, ए नॉर्टजे, केके अहमद, केएल यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स – आरके सिंह, जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, एसपी नरेन, वीआर अय्यर, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, यूटी यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन