19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, Elon Musk ने बंद की फ्री सर्विस

Twitter Blue Tick - अगर आप भी ट्विटर यूजर हैं, तो अपको ब्लू टिक के लिए अब पैसे देने पड़ेंगे. कंपनी सीईओ एलन मस्क ने साफ-साफ कहा ​है कि जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक का लाभ नहीं मिलेगा.

Undefined
Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, elon musk ने बंद की फ्री सर्विस 7

Twitter Blue Subscription: ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेनेवाले यूजर्स से आज से ट्विटर ब्लू टिक छिन जाएगा. एलन मस्क के कहे अनुसार, ट्विटर ब्लू टिक की डेडलाइन आज यानी 20 अप्रैल 2023 को पूरी हो रही है.

Undefined
Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, elon musk ने बंद की फ्री सर्विस 8

दरअसल, मस्क ने हाल ही में एक ​ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि 20 अप्रैल 2023 से उन यूजर्स के ट्विटर अकाउंट्स से लेगेसी ब्लू टिक मार्क हटा दिया जाएगा जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है.

Undefined
Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, elon musk ने बंद की फ्री सर्विस 9

ऐसे में अगर आप भी ट्विटर यूजर हैं, तो अपको ब्लू टिक के लिए अब पैसे देने पड़ेंगे. कंपनी सीईओ एलन मस्क ने साफ-साफ कहा ​है कि जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक का लाभ नहीं मिलेगा.

Undefined
Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, elon musk ने बंद की फ्री सर्विस 10

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिये जाएंगे. साथ ही, अगर ब्लू टिक चाहिए ​तो मंथली चार्ज देना होगा, जिसके बाद ही अकाउंट पर ​ब्लू टिक मार्क एक्टिव किया जाएगा.

Undefined
Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, elon musk ने बंद की फ्री सर्विस 11

ट्विटर बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाली प्रोफाइल से ब्लू वेरिफिकेशन बैज को आज से हटा देगा. इसकी शुरुआत 1 अप्रैल से कुछ चुनिंदा अकाउंट से की गई थी. अब बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले सभी यूजर्स की प्रोफाइल से ब्लू बैज हट जाएगा.

Undefined
Twitter ब्लू टिक का आज अंतिम दिन, elon musk ने बंद की फ्री सर्विस 12

Twitter के प्रोफाइल वेरिफिकेशन के नये नियमों के माताबिक, ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंट का पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना चाहिए. अकाउंट से फेक न्यूज जारी न की गई हो. ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. एक से ज्यादा अकाउंट वालों के लिए ये नियम मान्य नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें