लखनऊ . हिंदुस्तान पेर्ट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) अमौसी के भंडारण एवं वितरण इकाई में एनडीआरएफ लखनऊ टीम एवं अन्य एजेंसियो द्वारा CBRN (केमिकल, वायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर ) का माक अभ्यास किया गया.
एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर लखनऊ टीम, जिला हिंदुस्तान पेर्ट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड टीम, अग्निशमन दल, पुलिस विभाग, राज्य आपदा मोचन बल, जिला आपदा प्रबंधन, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग लखनऊ और सिविल डिफेन्स की टीम के साथ मेगा मॉक अभ्यास किया गया.
जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल और चोटिल व्यक्तियों के जीवन की रक्षा करना. और सभी जिम्मेदार एजेंसियों का जिम्मेदारी की जांच करना और सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है.
इस माक अभ्यास द्वारा खोज, राहत और बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है. इस मेगा मॉक अभ्यास का नेतृत्व एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर चमन किशोर गुप्ता ने लखनऊ टीम के 28 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम के साथ किया.
इंस्पेक्टर चमन किशोर गुप्ता ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारत्मक पहल व जिम्मेदारी को विकसित करने से इस तरह रासानिक और बायोलॉजिकल आपदाओं में होने वाली दुर्घटनाओं से आसानी से निपटा जा सके. इसके साथ ही समय-समय पर इस तरह के मॉक अभ्यास कर के जीवन की रक्षा की जा सकती है.
इस मेगा माक अभ्यास के दौरान हिंदुस्तान पेर्ट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के मुख्य डिपो प्रबंधक विपिन कुमार आर्य सहित पूरा स्टाफ और एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर विनय कुमार सहित कुल 28 रेस्क्यू टीम और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.