12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में विजिलेंस ने चकबंदी अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, फैसला देने से पहले किसान से मांगे रुपए

बरेली में राजस्व न्यायालय में क्षेत्राधिकारी (सीओ) चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह को किसान से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के दौरान विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है.

बरेली : पीड़ित किसान फरीदपुर तहसील के भुता थाना क्षेत्र के गजनेरा गांव निवासी रोशन लाल का 10 बीघा जमीन का मामला चकबंदी न्यायलय में विचाराधीन है. मुकदमा राजस्व क्षेत्र अधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह के यहां विचाराधीन है. रणधीर सिंह ने निर्णय रोशन लाल के पक्ष में देने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी. किसान को बार- बार धमकाया लेकिन किसान ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो 50 हजार रुपये में ही फैसला देने की बात कही.

सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर रंगे हाथ पकड़ा

क्षेत्राधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह रिश्वत के पैसे नहीं मिलने पर रोशन लाल को परेशान करने लगा. परेशान किसान ने प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, बरेली (विजिलेंस) के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी. विजिलेंस ने किसान की शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर केस दर्ज किया. साथ हर एक धावादल का गठन किया.

एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में हुई पूरी कार्रवाई 

एसपी विजिलेंस अरविंद कुमार ने भष्ट अफसर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे विजिलेंस इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह को लगाया. रणधीर सिंह ने किसान से जैसे ही 50 हजार रुपये की रिश्वत पकड़ी विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस ने आरोपी चकबंदी अधिकारी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 तथा संशोधित 2018 के अंतर्गत थाना उत्तर प्रदेश से संस्थान बरेली सेक्टर बरेली में अभियोग पंजीकृत किया है.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें