ईद को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर कुल 4000 जवानों को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा पटना जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण जगहों पर 298 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किये गये हैं. इसके अलावा रैफ की एक कंपनी संदिग्ध इलाकों में सुरक्षा की कमान संभालेगी. ईद 22 अप्रैल को मनाये जाने की संभावना है.
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में ईद की नमाज होगी. इसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के साथ-साथ सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर ईद के दौरान आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी है. एसएसपी ने बताया कि जो लोग पूर्व में सांप्रदायिक मामले और आपसी सौहार्द बिगाड़ने के मामले को लेकर वांछित हैं, वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किये गये हैं.
गांधी मैदान में पढ़ी जायेगी ईद की नमाज, हो रही तैयारी
गांधी मैदान में ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. इसके लिए गांधी मैदान में तैयारी की जा रही है. गांधी मैदान में नमाज पढ़नेवाली जगहों की सफाई की गयी है. आसपास के क्षेत्रों में पानी का छिड़काव हो रहा है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा तैयारियों को लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. वाहन से आनेवाले नमाजियों के लिए पार्किंग स्थल का इंतजाम रहेगा.
Also Read: पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
चांद देखने के बाद कल मनायी जा सकती है ईद
सऊदी अरब, दुबई, शारजाह, ओमान, कतर में ईद का चांद देख गया. वहां शुक्रवार को ईद मनायी जायेगी. वहीं भारत में परंपरा के अनुसार एक दिन बाद शनिवार को ईद मनाये जाने की तैयारी है. हालांकि, खानकाह मुजीबिया के मीडिया प्रभारी मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी ने बताया कि शुक्रवार को चांद देखने के बाद ही इस पर फैसला लिया जायेगा.