बिहार: गया के इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर सिंघपुर गांव के पास गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल के धक्के से छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी. मृतका सिंघपुर गांव के पंकज मांझी की पुत्री सलोनी कुमारी थी. हादसा तब हुआ जब सलोनी कुमारी अपनी मां, भाई और छोटी बहन के साथ शेरघाटी के नीमा गांव ननिहाल से घर लौट रही थी. उसकी मां ऑटो से सिंघपुर गांव के पास उतरकर ऑटो का किराया दे रही थी. इस दौरान इमामगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल ने बच्ची सलोनी कुमारी को धक्का मार दिया. इस हादसे में सलोनी के चेहरे और सिर में गंभीर चोट आयी थी. लोग बच्ची की मदद नहीं करके मूकदर्शक बनकर फोटो खींच रहे थे. फिर एक ऑटो चालक ने बच्ची की तत्काल सहायता करते हुए बांकेबाजार के पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.
अस्पताल में डॉ अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया. मगध मेडिकल कॉलेज में पहुंचते ही बच्ची सलोनी कुमारी की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष विकास चंद्र ने बताया कि बाइक के धक्के से बच्ची सलोनी की मौत हुई है. परिजनों ने स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नहीं कराया है. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल आरोपित मोटरसाइकिल चालक की तलाश कर रही है. मृतका सलोनी कुमारी की बुआ शोभा कुमारी की शादी आगामी चार मई को है. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी को लेकर सलोनी की मां अपने मायके न्योता देने गयी थी. बच्चों को लेकर घर लौट रही थी. बच्चे की मौत से पूरे घर में मातम मच गया. बुआ की शादी के पहले भतीजी की घर से अर्थी निकली. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.
Also Read: बिहार: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: ग्रेजुएट छात्राओं के लिए खुशखबरी, खाते में मिलेंगे 50 हजार, जानें कैसे
खून से लथपथ बच्ची सलोनी कुमारी को यदि तुरंत इलाज मिलता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. प्रचंड धूप में कुछ देर तक सलोनी सड़क पर ही पड़ी रही. किसी की मदद नहीं मिली. उसका भाई आपने गोद में लेकर ऑटो से पीएचसी पहुंचा. मां ललिता कुमारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बेटी के मुंह से ऑक्सीजन हटते उसकी मौत हो गयी. इससे पहले उसे मदद नहीं मिली.