पटना. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को काफी दिनों से बीमार चल रहे पत्रकार सुनील सौरभ की आर्थिक मदद की है. पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर उन्होंने पत्रकार सुनील सौरभ के बेटे को मदद स्वरूप 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की. यह राशि उन्होंने पत्रकार हेल्प ग्रुप के पत्रकारों के आग्रह पर प्रदान की है. सुनील सौरभ विगत लगभग चार दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
महंगे हो रहे ईलाज के संबंध में पप्पू यादव ने कहा कि पहले अस्पताल में लगे बोर्ड से पता चल जाता था कि फीस कितना होगा, लेकिन अभी इसका कुछ पता नहीं चलता. मैं सरकार से मांग करता हूं कि चर्चित पत्रकार सुनील सौरभ का इलाज किसी बेहतर जगह कराया जाये. पत्रकार हेल्प ग्रुप की इस पहल को साधुवाद देते हुए पप्पू यादव ने अन्य लोगों से भी बीमार पत्रकार की मदद करने की अपील की है. साथ ही, पप्पू यादव ने ईद की बधाई दी और कहा कि सभी लोग इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं.
बीमार पत्रकार सुनील सौरभ की पत्नी सुभद्रा सिंह ने पिछले दिनों पत्रकारों व पत्रकार संगठनों से एक मार्मिक अपील की थी. उन्होंने कहा था कि पत्रकार सुनील सौरभ की हालत चिन्ताजनक है. उनके परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आर्थिक मदद की फरियाद कर चुके हैं. चिकित्सकों के मुताबिक मल्टी ऑर्गन फैल्योर का मामला है. स्वास्थ्य में सुधार काफी धीमी गति से हो रहा है. ऐसे संकट की घड़ी में सहयोग की अपेक्षा करती हूं.