22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अलविदा की नमाज के बाद अतीक को लेकर लगे नारे, समर्थकों ने कहा- हमारी नजर में शहीद

बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज के बाद यूपी में मारे गये गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी खूब नारेबाजी हुई.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज के बाद यूपी में मारे गये गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी खूब नारेबाजी हुई. यह घटना पटना रेलवे स्टेशन से सटे जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज के बाद हुआ. सुरक्षा के लिए वहां पुलिस बल तैनात थी लेकिन पुलिस के जवानों ने नारेबाजी करने वालों से दूरी बनाये रखी.

नहीं मिला लोगों का समर्थन

पटना की जामा मस्जिद के बाहर अलविदा की नमाज के बाद कुछ लोग अचानक अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाने लगे. नमाज पढ़ कर उठे लोगों में से एक समूह ने सड़क पर ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी. नारे लगाते लोगों को देखकर वहां जमा हुए सैकड़ों लोग हैरान रह गये. उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की, लेकिन आम नबाजी से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला. यहां तक कि इस दौरान कोई पुलिसवाला भी उनकी ओर झांकने तक नहीं आया.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे रईस गजनवी ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमने दुआ किया..या अल्लाह, अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा. आज हमने यही दुआ किया अल्लाह से कि अतीक अहमद, अशरफ अहमद और असद अहमद की शहादत को कबूल फरमा. उन्हें मारा गया. योगी सरकार ने उन्हें योजनाबद्ध तरीके से मरवाया. इस हत्या में सरकार का हाथ है. रईस गजनवी ने कहा कि शहीद हुआ है अतीक अहमद. हमारी नजर में वह शहीद हो गया.

मस्जिद कमेटी ने कहा- ‘हम ऐसी बातों का समर्थन नहीं करते’

हालांकि रईस गजनवी के बयान को लेकर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष फैजल इमाम ने कहा कि मेरे संज्ञान में भी मामला आया है. एक आदमी के चलते ऐसे मामलों को तूल नहीं देना चाहिए. मीडिया खामखां उसको हीरो बना रही है. मैं मस्जिद कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते इस बात को दरकिनार करता हूं. कमेटी की तरफ से ना तो ऐसा कोई बयान आया है ना मामला ही. हम ऐसी बातों का बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें