लखनऊ. रमाजान के आखिरी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई. वहीं, शुक्रवार की शाम चांद भी दिखाई दे दिया. ऐसे में अब शनिवार को ईद धूमधाम से मनाई जाएगी. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर, काजी-ए-शहर मौलाना रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने ऐलान किया है कि 21 अप्रैल 2023 को शव्वाल का चांद हो गया है. इसलिए ईद-उल-फित्र 22 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. इसके साथ ही मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपनी और मरकजी चांद कमेटी के मेम्बरों की तरफ से सभी मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी है. ईदगाह लखनऊ में ईद उल फित्र की नमाज 22 अप्रैल 2023 की सुबह 10 बजे होगी. मरकजी चांद कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. इधर, बरेली में भी ईद उल फितर का चांद दिखा है. लेकिन दरगाह आला हजरत स्थित रुयाते ए हिलाल कमेटी के ऐलान का इंतजार है.
ईद का चाँद आ गया नज़र…कहते हैं इस चांद का दीदार ख़ुशनसीबों को होता है… ये सिर्फ़ कुछ ही मिनिट आसमान में दिखता है.. चांद मुबारक 😇🌙 आप सभी को pic.twitter.com/av8rRheEqq
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) April 21, 2023
लखनऊ में आज चांद दिखाई देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी है. इसके साथ ही उनके सुख-समृद्धि की कामना की है. अखिलेश यादव ने कहा कि ईद उल फितर का त्योहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है. यादव ने कहा है कि ईद के इस पावन पर्व पर हमें सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करनी चाहिए.
Also Read: अलीगढ़ में जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज, एसएसपी ने कहा- पहले के मुकाबले इस बार अपील का असरउत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसकी जानकारी शिया चांद कमेटी ने दी है. शिया चांद कमेटी ने बताया कि ईद का चांद शुक्रवार को देखा गया है. ईद-उल-फितर भाईचारे के सौहार्द का त्योहार है, इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नवाज अदा करते हैं. एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक कहते हैं. यह अल्लाह को शुक्रिया अदा करने का दिन है.