21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Visa: इस साल अमरीका 10 लाख भारतीयों को देगा वीजा, इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

US Visa: साउथ और सेंट्रल एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा कि वे वर्क वीजा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं. गौरतलब है कि भारत के आईटी पेशेवरों के बीच H-1B और L वीजा की काफी मांग है. H-1B वीजा नॉन-इमिग्रेंट वीजा है.

American Visa: अमेरिका इस साल भारतीयों को 10 लाख से ज्यादा वीजा (Visa) जारी करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बाइडन एडमिनिस्ट्रेशन में साउथ एशिया के लिए एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने भरोसा दिया कि बाइडन एडमिनिस्ट्रेशन उन सभी भारतीयों के लिए स्टूडेंट वीजा की प्रक्रिया को इस गर्मी में पूरा कर देगा, जिनके स्कूल सितंबर से शुरू होने हैं.

H-1B और L वीजा की काफी डिमांड

साउथ और सेंट्रल एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा कि वे वर्क वीजा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं. गौरतलब है कि भारत के आईटी पेशेवरों के बीच H-1B और L वीजा की काफी मांग है. H-1B वीजा नॉन-इमिग्रेंट वीजा है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को खास विशेषज्ञता वाले पेशेवरों में विदेशी कामगारों की भर्ती करने की अनुमति मिलती है. टेक्नोलॉजी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं.

Also Read: SpaceX: सफल रहा रॉकेट लॉन्च लेकिन मिशन में मिली असफलता, आसमान में ब्लास्ट हुआ Starship
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के मामले में भारत अब दूसरे स्थान पर

डोनाल्ड लू ने मामले पर बात करते हुए कहा कि- हम इस साल 10 लाख से अधिक वीजा जारी करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. स्टूडेंट वीजा और इमिग्रेंट वीजा की रिकॉर्ड संख्या के साथ यह हमारे लिए अब तक सर्वाधिक है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी भारतीयों के लिए स्टूडेंट वीजा की प्रक्रिया को इस गर्मी में पूरा कर दिया जाएगा, जिनके विद्यालय सितंबर से शुरू होने हैं. भारत में पहली बार वीजा आवेदन करने वालों के लिए प्रतीक्षा अवधि बढ़ रही है. अमेरिका जाने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें