अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. अक्सर वो अपने फैंस के साथ खूब सारे पोस्ट करते रहते है. हाल ही में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान सहित कई बॉलीवुड स्टार्स के ट्विटर पर ब्लू टिक हटा दिए गए. जिसके बाद बिग बी ने इसे लेकर ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क एलन मस्क से ब्लू टिक वापस लगाने का अनुरोध किया. अब उन्हें ब्लू टिक मिल गया है और इसके लिए उन्होंने एलन का शुक्रिया अदा किया है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार सुबह को ट्वीट कर लिखा, ए मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देत है हम आपको! उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे. अब का बताई भैया! गाना गाय के मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज बड़ी है मस्क मस्क…तू चीज बड़ी है मस्क.” बता दें कि ये असली गाना तू चीज बड़ी है मस्त मस्त है, जो अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था. ये फिल्म मोहरा का सॉन्ग है.
T 4624 –
ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका !
उ , नील कमल ✔️ लग गवा हमार नाम के आगे !
अब का बताई भैया ! 😁
गाना गये का मन करत है हमार !
सनबो का ?
इ लेओ सुना :
"तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk " 🎶— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक खोने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा, ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस ले लें भैया , ताकि लोग जान जाने की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ के लिए रहे हम… अब का, गोड़वा जोड़ लगे??”
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के साथ अमिताभ बच्चन एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहे है. इसका प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर आया था. प्रोमो में एक महिला हॉटसीट पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करती दिखती है. वो महिला सुरंग खोदकर हॉटसीट तक पहुंचती है और अमिताभ बच्चन से गेम ऑन करने कहती है. इसपर बिग बी उस महिला से कहते है कि हॉटसीट तक पहुंचने के लिए ऊल जुलूल हथकंडे मत अपनाइए. वह कहते हैं बस फोन उठाएं और 29 अप्रैल रात 9 बजे से पूछे गए सवालों के जवाब भेजिए! 29 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.