बिहार के बेगूसराय में लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ पूरे परिवार के करीबी माने जाने वाले पूर्व मुखिया नगीना यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वो अपनी बाइक से बखरी गांव में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे. इसके बाद स्थानीय पुलिस को वो देर रात डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला के पास बेहोशी की हालत में मिले. आनन-फानन में पुलिसवालों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
नगीना यादव मुफस्सिल थाना इलाके के मस्ती फतेहपुर गांव में रहते थे. गांव के आसपास के इलाके में वो स्वाभाविक रूप से बाइक से यात्रा करते थे. उनकी मौत से इलाके में मातम फैल गया है. मौत की सूचना मिलते ही, राजद के तमाम बड़े नेता अस्पताल पहुंच गए. अब परिवार के सदस्य और राजद नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है. शनिवार की दोपहर उनके शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा रहा है. ताकि, मौत के असली कारण का पता चल सके. हालांकि, स्थानीय पुलिस मामले की जांच में अभी से जूट गयी है.
Also Read: Twitter Blue Tick: ट्विटर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटाया, जानिए क्या है इसकी वजह
गांव के लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस वालों ने परिवार को दी. इसके बाद, गांव से परिवार के सदस्यों के साथ कई लोग अस्पताल पहुंचे. नगीना यादव के शरीर पर चोट के कोई गंभीर निशान नहीं थे. लोगों को शक है कि बखरी से वापस लौटने के दौरान देर रात आंधी और बारिश हो रही थी. इसके कारण नगीना यादव सड़क हादसे का शिकार हुए होंगे. बता दें कि वो 2006 से 2011 के बीच मस्ती फतेहपुर पंचायत के मुखिया थे. साथ ही, वर्तमान में राजद के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी थे.