Lucknow : उत्तर प्रदेश के बहराइच में जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीनगर में एक किसान शुक्रवार की शाम फसल की रखवाली करने के लिए खेत गया था लेकिन वह घर नहीं लौटा. जिसका शव सुबह उसके खेत से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में उतराता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने के बाद से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
कुछ ग्रामीण हत्या कर शव फेंकने तो वहीं कुछ शौच के लिए जाते समय डूबकर मौत होने की बात कर रहे है. दरअसल, चेतराम उम्र 55 वर्ष शुक्रवार की शाम छुट्टा जानवरो से फसल की रखवाली करने लिए खेत गए थे लेकिन प्रतिदिन की तरह वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन में चेतराम नहीं मिला. दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों को उसका शव गांव से कुछ दूरी पर तालाब में उतराता मिला.
शव मिलने की सूचना घर पहुंचते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतक की लाठी और टार्च खेत में पड़ी मिली. जिसके बाद से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ ग्रामीणों का कहना है की युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया है तो वहीं कुछ ग्रामीण शौच के लिए जाते समय पैर फिसलने से डूबकर मौत होना बता रहे है लेकिन टार्च और लाठी खेत में पड़ा होना हत्या की आशंका को बढ़ा रहा है.
सूचना पर पहुंची जरवल रोड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ कमलेश सिंह ने बताया की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी कि किसान की मौत किस तरीके से हुई है.