पलामू, सैकत चटर्जी. नायाब झांकी, आकर्षक शोभायात्रा और भव्य प्रदर्शन के साथ पलामू में परशुराम जयंती मनाया गया. यह मेदिनीनगर शहर में पहला मौका था जब परशुराम के जन्मोत्सव को इतने भव्य ढंग से मनाया गया. इस पूरे कार्यक्रम को राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के द्वारा आयोजित किया गया था. इसकी भव्यता देखते ही बनती थी. यह शोभायात्रा पुरे शहर के लिए उत्सुकता का विषय रहा और हजारों लोगो ने इस शोभायात्रा को देखा.
कैसे निकली शोभायात्रा
युवा वाहिनी के स्थानीय रेड़मा स्थित प्रदेश कार्यालय से निकलकर शोभायात्रा रेड़मा के चंद्रशेखर आजाद चौक होते हुए डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक पहुंची जहां से सुभाष चंद्र बोस चौक होते हुए बेलवाटीका के रास्ते से दो नंबर टाउन होते हुए रेड़मा युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई. शोभायात्रा के जाने के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्टॉल लगाकर स्वागत किया गया. कहीं-कहीं पुष्प वर्षा व जलपान की भी व्यवस्था की गई थी.
ऐसे चला शोभायात्रा
भगवान परशुराम के जयकारे के साथ शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जत्था झूमते नजर आ रहे थे. वाराणसी, आसनसोल, रांची के कलाकारों के द्वारा कई कलाओं का प्रदर्शन किया गया. शोभायात्रा में शामिल ऊंटों का जत्था भी आकर्षण का केंद्र रहा. इसके पश्चात ब्राह्मण परिवार शंखनाद करते हुए शंख बजाते हुए चल रहे थे, इस शोभायात्रा में भगवान परशुराम, बजरंगबली, श्री राम दरवार, शिव आराधना, मां काली, हनुमान आदि की प्रस्तुति काफी सराहनीय रहा.
आकर्षण का केंद्र बने बजरंगबली व भगवान परशुराम
शोभायात्रा के दौरान बजरंगबली का रूप धारण करने वाले कलाकार ने काफी सराहनीय कला का प्रदर्शन किया. बजरंगबली से तिलक कराने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पढ़ी. इसके पीछे चल रहे भगवान परशुराम भी अपने भाव भंगिमा से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे. इन दोनों का मेकअप और वेशभूषा काफी आकर्षक था.
राम दरबार पहुंचकर भक्तों ने किया पूजा
शोभायात्रा में शामिल राम दरबार की झांकी में काफी संख्या में भक्त पहुंचे. इन भक्तों ने राम दरबार में राम, सीता व लक्ष्मण बने कलाकारों की पूजा व आरती भी किया. भगवान के भेष में कलाकारों ने भी भक्तों को खूब आशीर्वाद दिया.
शिव आराधना झांकी में काली मां ने दिया जीवंत प्रस्तुति
शोभायात्रा में शामिल शिव आराधना की झांकी में एक तरफ जहां शिवलिंग की पूजा होते दिखाया गया वहीं भगवान शिव के साथ माता पार्वती व मां काली भी बेहतरीन अदाकारी का नमूना पेश किया.
ये थे शामिल
शोभायात्रा में युवा वाहिनी के प्रदेश संरक्षक अर्जुन पांडेय,नीलू मिश्रा, छोटन उपाध्याय,अमित उपाध्याय,आशीष भारद्वाज,प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,शोभायात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष तिवारी,प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन तिवारी,संजय मिश्रा,बिजू बाबा,राकेश पांडेय, सोनू मिश्रा, फोटू दुबे,रवि ओझा, चंदन तिवारी,ज्ञानेश तिवारी,लल्लू पांडेय,विक्रांत त्रिपाठी,दिलीप तिवारी,मुन्ना दूबे,प्रवीण मिश्रा,सेठ चौबे,रोहित तिवारी,कृष्ण कांत चौबे, किशोर पांडेय, दिवाकर पांडेय आदि मौजूद थे.