Big Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हो गया है. पुणे शहर के नरहे इलाके के पास आज यानी रविवार को अहले सुबह करीब 3 बजे एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया और बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, और करीब 22 लोग घायल हुए है. एक्सीडेंट पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ. जहां ट्रक और एक निजी बस में टक्कर हो गई है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
Maharashtra | Four dead, 22 others injured in a collision between a truck and a private bus on Pune–Bengaluru Highway near Narhe area of Pune city around 3 am today. The injured are being treated at a hospital. pic.twitter.com/CH9tJRWnAa
— ANI (@ANI) April 23, 2023
ट्रक ने मारी बस को टक्करः महाराष्ट्र के पुणे में हुए बड़े हादसे में ट्रक ने एक बस को टक्कर मारी. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बताया कि सातारा से ठाणे के डोम्बिवली जा रही निजी यात्री बस जब स्वामीनारायण मंदिर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि दो दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए.
ट्रक चालक ने वाहन से खो दिया था नियंत्रणः पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण वो ट्रक बस से टकरा गयी. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा आपात सेवा का दल घटनास्थल पर पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि 13 घायल यात्रियों को पुणे के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
भाषा इनपुट के साथ