12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अमृतपाल सिंह कर रहा था कौम के लिए काम’, पिता तरसेम सिंह ने जानें क्या कहा

अमृतपाल को रविवार सुबह मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसे घेर लिया गया था जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी. जानें अमृतपाल सिंह के पिता ने क्या कहा

पंजाब से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया जिसके बाद पूरे पंजाब की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस बीच अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम केस लड़ेंगे क्योंकि वह कौम के लिए काम कर रहा था. वह नशे के ख़िलाफ़ काम कर रहा था, लोगों को बचाने का काम कर रहा था. जो नौजवानों को बचा रहा था सरकार उसको बदनाम कर रही है. सरकार नशा खत्म करने वाले को खत्म कर रही है.

आगे अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि हमें टीवी के माध्यम से पता चला की अमृतपाल ने खुद को पेश किया. अगर सरेंडर करने की बात होती तो वह इधर भी किया जा सकता था लेकिन जो ड्रामा होना था वह हो गया. हमें मान महसूस हो रहा है कि उसने सिख रूप में सरेंडर किया. आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान डिब्रूगढ़ पहुंच गया है.

असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा अमृतपाल

पंजाब से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह को लेकर एक विशेष विमान रविवार को असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा, जहां से उसे केंद्रीय कारागार ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पंजाब के बठिंडा से विशेष विमान के जरिए यहां लाया गया. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसे (अमृतपाल को) लेकर विमान अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर पहुंचा. आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे एक सुरक्षा काफिले के बीच डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार ले जाया गया.

Also Read: Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह मोगा से गिरफ्तार, 36 दिनों बाद पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार होने के बाद रविवार को कहा कि शांति एवं सौहार्द भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. मान ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए 30 दिन से अधिक समय तक चले अभियान के दौरान राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों का भी आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें