Vande Bharat Express : अत्याधुनिक सुविधा के लैस वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही झारखंड की पटरियों पर सरपट दौड़ेगी. जी हां, झारखंड से बिहार के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है. खबरों की मानें तो रांची से पटना के बीच चलने वाली झारखंड और बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन में कुछ ही दिन शेष रह गए है. हालांकि, पीएम मोदी इस ट्रेन की उद्घाटन के लिए खुद रांची आएंगे या वर्चुअल मोड पर इसका उद्घाटन करेंगे, इस बात पर अभी भी संशय बरकरार है.
बताया जा रहा है कि झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत अप्रैल के अंतिम सप्ताह में या मई के शुरुआती दिनों में हो सकता है. ऐसे में अगर बात करें इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की तो झारखंड के लोगों को इस ट्रेन के आने के बाद से रांची से पटना जाने के लिए 12 नहीं, केवल 6 घंटे का सफर करना पड़ेगा. सफर ऐसा जिसमें आपको मिलेगी, आरामदायक सीट, पूरी तरह से वातानुकूलित डिब्बे, साफ सुथरे बाथरूम साथ ही कई अन्य चीजें.
वहीं, झारखंड की जनता इस इस बात को जानने में काफी दिलचस्पी दिखा रही है कि आखिर इस वंदे भारत ट्रेन में सवारी के लिए कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे. आमतौर पर रांची से पटना की एसी की सवारी 600 के आसपास की होती है. लेकिन चूंकि इस ट्रेन में कई तरह की मॉडर्न सुविधा दी जा रही है ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1000 से 1500 के आसपास शुल्क आपको चुकाने पड़ सकते है.
Also Read: Vande Bharat Express : झारखंड को सौगात देने पीएम मोदी आएंगे रांची? जनता कर रही बेसब्री से इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के चालन की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्वी रेल को दी गयी है. साथ ही इसे चलाने के लिए लोको पायलट और चालक दल की ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन करीब 150 किलोमीटर की रफ्तार के आसपास चल सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.